
'अल्लाह ने जो टैलेंट रोहित शर्मा को दिया, वो शायद विराट कोहली को नहीं दिया', वायरल हुआ पाकिस्तानी प्लेयर का इंटरव्यू
AajTak
विराट कोहली और रोहित शर्मा की तुलना अक्सर उनके फैन करते रहते हैं. अब पाकिस्तान के क्रिकेटर इमाम उल हक ने भी एक इंटरव्यू में दोनों की बल्लेबाजी शैली पर बात की है, ये बातचीत काफी सुर्खियां बटोर रही है.
पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम उल हक का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जहां उन्होंने टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर बात की है. इमाम उल हक का कहना है कि जो टैलेंट रोहित शर्मा के पास है, वो विराट कोहली के पास नहीं है. पाकिस्तान के समां टीवी को दिए इंटरव्यू में जब इमाम उल हक से विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बात हुई तब उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि जो टैलेंट अल्लाह ने रोहित शर्मा को दिया है, वो शायद विराट कोहली को नहीं दिया है. मैंने दोनों को खेलते हुए देखा है, जब रोहित शर्मा खेलता है तब ऐसा लगता है कि रिप्ले चल रहा है.
'रोहित के पास शॉट खेलने का काफी वक्त'
इमाम उल हक बोले कि रोहित शर्मा के पास बहुत वक्त है, क्योंकि जब मैं प्वाइंट में फील्डिंग करता था तब चीज़ें पता चलती हैं. मेरे सामने विराट कोहली ने भी बैटिंग की है और रोहित शर्मा ने भी बैटिंग की है, रोहित शर्मा के पास बहुत वक्त है. पाकिस्तानी क्रिकेटर बोले कि जब रोहित शर्मा सेट हो जाता है, तब वह अपनी मर्जी से शॉट मारता है और मैं भी चाहता हूं कि उसकी (रोहित) तरह बैटिंग कर पाऊं.
Imam Ul Haq about @ImRo45 💙pic.twitter.com/UEi4KiXq2I
आपको बता दें कि 26 साल के इमाम उल हक ने पाकिस्तान के लिए 52 वनडे खेले हैं, जिसमें उनके नाम ढाई हज़ार से ज्यादा रन हैं. इमाम उल हक ने 9 शतक भी जड़े हैं, जबकि 14 टेस्ट में इमाम के नाम 855 ही रन दर्ज हैं.
अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली की बात करें तो दोनों बल्लेबाजों की गिनती मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है. दोनों ही अभी टीम इंडिया की तरफ से इंग्लैंड में वनडे सीरीज़ खेल रहे हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










