
WTC फाइनल: साउथैम्पटन में भीषण गर्मी, गावस्कर बोले- अश्विन-जडेजा दोनों के लिए मौका
AajTak
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि साउथैम्पटन की भीषण गर्मी में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में भारतीय टीम रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन दोनों को उतारा जा सकता है, क्योंकि पिच धीरे-धीरे सूखने के बाद स्पिनरों की मदद करेगी.
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि साउथैम्पटन की भीषण गर्मी में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में भारतीय टीम रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन दोनों को उतारा जा सकता है, क्योंकि पिच धीरे-धीरे सूखने के बाद स्पिनरों की मदद करेगी. गावस्कर 18 जून से शुरू हो रहे मैच की कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं और इस समय साउथैम्पटन में हैं. उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘साउथैम्पटन में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में पिच सूखी होगी और स्पिनरों की मदद करेगी, लिहाजा अश्विन और जडेजा दोनों खेल सकते हैं.’More Related News

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












