
Wriddhiman Saha: बंगाल छोड़ अब इस टीम के साथ खेलेंगे ऋद्धिमान साहा, जानिए प्लेयर के अलावा क्या रहेगी भूमिका
AajTak
पश्चिम बंगाल में जन्मे ऋद्धिमान साहा ने बंगाल टीम के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 122 मैच खेले, जिसमें 41.98 की औसत से 6423 रन बनाए...
अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने बंगाल क्रिकेट टीम को पूरी तरह छोड़ दिया है. उन्हें एनओसी भी मिल चुकी. अब फैन्स साहा को घरेलू क्रिकेट में त्रिपुरा क्रिकेट टीम के लिए खेलते दिखाई देंगे. यानी साहा अब त्रिपुरा टीम को जॉइन करेंगे.
यह जानकारी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से दी है. त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन (TCA) के जॉइंट सेक्रेटरी किशोर दास ने कहा है कि ऋद्धिमान साहा हमारी त्रिपुरा टीम के साथ खेलने के लिए तैयार हो गए हैं.
बतौर खिलाड़ी के साथ मेंटर भी होंगे साहा
किशोर दास ने कहा, 'ऋद्धिमान साहा के साथ हमारी बात हुई है. वह हमारे राज्य की टीम से खेलने के लिए तैयार हो गए हैं. वह बतौर खिलाड़ी तो खेलेंगे ही, साथ ही एक मेंटर के रूप में भी टीम के साथ रहेंगे.' TCA को उम्मीद है कि विकेटकीपर बैटर साहा 15 जुलाई तक एग्रीमेंट साइन करेंगे.
अधिकारी ने कहा, 'ऋद्धिमान साहा को त्रिपुरा टीम का कप्तान बनाया जाएगा या नहीं. इस मामले में बाद में ही आपसी सहमति के बाद कुछ फैसला लिया जाएगा.' यह बात साफ है कि अब साहा अगले रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी सीजन में त्रिपुरा के लिए मैच खेलते दिखाई दे सकते हैं.
बंगाल टीम को क्यों छोड़ा ऋद्धिमान साहा ने?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










