
8 इनिंग्स और 4 शतक... भारतीय टीम के खिलाफ खूब चलते हैं डेरिल मिचेल, इंदौर ODI में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
AajTak
कीवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल को भारत के खिलाफ बैटिगं करना काफी पसंद है. वनडे इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ भारतीय धरती पर मिचेल का रिकॉर्ड जबरदस्त है. मिचेल ने इंदौर वनडे में भी जमकर रन बनाए.
भारत के खिलाफ 18 जनवरी (रविवार) को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए ओडीआई मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने कमाल का प्रदर्शन किया. मिचेल ने 15 चौके और तीन छक्के की मदद से 131 गेंदों पर 137 रन बनाए. मिचेल का वनडे इंटरनेशनल में ये छठा शतक रहा. वहीं उनकी ओडीआई क्रिकेट में ये लगातार दूसरी सेंचुरी रही. मिचेल ने इससे पहले राजकोट ओडीआई में नाबाद 131 रन बनाकर न्यूजीलैंड को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
कीवी बैटर डेरिल मिचेल को भारतीय टीम के खिलाफ बल्लेबाजी काफी पसंद है. भारत में भारतीय टीम के खिलाफ उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. भारत में भारतीय टीम के विरुद्ध मिचेल अब तक 8 ओडीआई पारियों में 4 शतक जड़ चुके हैं. मिचेल से ज्यादा शतक भारत के खिलाफ भारत में एबी डिविलियर्स (5) ने लगाए थे.
देखा जाए तो डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ अब तक 13 ओडीआई मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 74.10 की औसत से 741 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और दो अर्धशतक निकले. ये चारों शतक मिचेल ने भारत में ही लगाए हैं.
भारत में भारत के खिलाफ सर्वाधिक शतक (ODI) 5- एबी डिविलियर्स (11 पारियां) 4- डेरिल मिचेल (8 पारियां)
भारत के खिलाफ सर्वाधिक ODI शतक (कीवी बल्लेबाज) 5- नाथन एस्टल (29 पारियां) 4- डेरिल मिचेल (11 पारियां) 3- क्रिस केर्न्स (28 पारियां) 3- रॉस टेलर (34 पारियां)
भारत के खिलाफ ODI में बेस्ट औसत (मिनिमम 500 रन) 74.1- डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड) 71.0- जॉर्ज बेली (ऑस्ट्रेलिया) 62.6- गैरी कर्स्टन (साउथ अफ्रीका) 61.4- जैक्स कैलिस (साउथ अफ्रीका) 59.9- उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया)













