
World Cup 2023: शमी की इस आंधी में कौन टिकेगा? आजतक पर सुनील गावस्कर EXCLUSIVE
AajTak
वर्ल्ड कप में अजेय रहते हुए भारत ने फाइनल में जगह बना ली है. हाईप्रेशर मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 398 का लक्ष्य़ दिया था. केन विलियम्सन और डेरेल मिचेल की जोरदार बल्लेबाजी से एक वक्त कीवि टीम ने मैच लड़ा दिया था, टेंशन बढ़ा दी थी. लेकिन दोनों टीमों के बीच फर्क बनकर उभरे शमी. देखें विशेष कवरेज.
More Related News

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












