
Women Premier League: वर्ल्ड कप में इन 5 खिलाड़ियों ने किया धमाकेदार प्रदर्शन, अब WPL नीलामी में होगी धन-वर्षा!
AajTak
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप जीत लिया था. टी20 विश्व कप जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों की निगाहें महिला प्रीमियर लीग (WPL) के ऑक्शन पर हैं. आइए जानते हैं U19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में जिनपर ऑक्शन में धन-वर्षा हो सकती है.
टीम इंडिया ने रविवार (29 जनवरी) को इंग्लैंड को फाइनल मुकाबले में हराकर आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप जीत लिया था. भारतीय खेमे में कुछ युवा खिलाड़ी ऐसे थे, जिनके लिए यह एक असाधारण टूर्नामेंट रहा. श्वेता सेहरावत टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन स्कोर करने वाली प्लेयर रहीं, जबकि पार्श्वी चोपड़ा ने शानदार गेंदबाजी की. टी20 विश्व कप जीत के बाद इन भारतीय खिलाड़ियों की निगाहें महिला प्रीमियर लीग (WPL) के ऑक्शन पर हैं.
पिछले हफ्ते ही बीसीसीआई ने रिकॉर्ड 4669.99 करोड़ रुपए में पांच टीमें बेची थी. बीसीसीआई ने अब टाइटल प्रायोजकों के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं. ऐसे में खिलाड़ियों की नीलामी भी ज्यादा दूर नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक डब्ल्यूपीएल ऑक्शन फरवरी के शुरुआती हफ्ते में आयोजित किए जाने की संभावना है. आइए जानते हैं अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें WPL ऑक्शन में महंगी कीमत मिल सकती है.
क्लिक करें- ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले विराट-अनुष्का की एक और धार्मिक यात्रा, पीएम मोदी के गुरु के आश्रम पहुंचे
1. टिटास साधु: बंगाल की इस तेज गेंदबाज ने फाइनल मैच के दौरान असाधारण प्रदर्शन करते चार ओवरों में सिर्फ छह रन देकर दो विकेट चटकाए. इस प्रदर्शन के लिए टिटास साधु को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. टिटास साधु टीम इंडिया की पूर्व गेंदबाज झूलन गोस्वामी की तरह ही गेंद को स्विंग और बाउंस कराने की काबिलियत रखती हैं. टिटास साधु के महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन में भी काफी महंगे बिकने की संभावना है.
2. श्वेता सेहरावत: इस वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले शेफाली वर्मा से अपेक्षा की गई थी कि वह अपनी टीम की सबसे सफल बल्लेबाज साबित होंगी, लेकिन श्वेता सेहरावत ने भारतीय कप्तान की तुलना में काफी बेहतर बैटिंग की. श्वेता वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं. श्वेता ने सात मुकाबलों में 99 की औसत से 297 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे. इतने प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद ऑक्शन में सभी पांचों टीमों की निगाहें इस ओपनर बल्लेबाज पर रहेंगी.
3. पार्श्वी चोपड़ा: वर्ल्ड कप में पार्श्वी चोपड़ा भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं. लेग स्पिनर पार्श्वी ने 6 मुकाबले खेलकर सात की औसत से 11 विकेट चटकाए. देंखे तो पूरे टूर्नामेंट में पार्श्वी से ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया की मैगी क्लार्क ने चटकाए. 16 साल की पार्श्वी अनुशासित गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान कर सकती हैं. फाइनल में भी पार्श्वाी ने चार ओवरों के स्पेल में दो विकेट चटकाए और केवल 13 रन दिए. महिला प्रीमियर लीग की नीलामी के दौरान इस युवा खिलाड़ी पर सबकी नजरें रहेंगी.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












