
Wasim Akram: वसीम अकरम का बड़ा खुलासा, रिटायरमेंट के बाद लग गई थी कोकीन की लत
AajTak
वसीम अकरम का शुमार दुनिया के महानतम गेंदबाजों में होता है. अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा है कि एक समय उन्हें कोकीन की लत लग गई थी. 56 साल के वसीम अकरम ने अपनी आत्मकथा- सुल्तान: ए मेमॉयर में इस बारे में विस्तार से बताया है.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का शुमार दुनिया के महानतम तेज गेंदबाजों में किया जाता है. अब वसीम अकरम ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि एक समय उन्हें कोकीन की लत लग गई थी. अकरम के मुताबिक उन्हें ड्रग्स की लत इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बाद लगी. वहीं साल 2009 में पहली पत्नी हुमा की मृत्यु के बाद उनकी यह बुरी लत समाप्त हुई. वसीम अकरम ने अपनी आत्मकथा- सुल्तान: ए मेमॉयर में इस बारे में विस्तार से बताया है.
इंग्लैंड में लगी थी वसीम अकरम को यह लत
द टाइम्स द्वारा प्रकाशित अपनी किताब के एक अंश में अकरम कहते हैं, 'मुझे पार्टी करना पसंद था. दक्षिण एशिया में लोकप्रियता की संस्कृति उपभोग, मोहक और भ्रष्ट है. आप एक रात में दस पार्टियों में जा सकते हैं. इसने मुझ पर भी प्रभाव डाला. सबसे बुरी बात कि मैं कोकीन पर निर्भर रहने लगा था. यह सहज रूप से तब शुरू हुआ जब मुझे इंग्लैंड में एक पार्टी में इसकी पेशकश की गई. मैं कोकीन का उपयोग लगातार करने लगा. हालात यहां तक पहुंच गए कि लगा कि काम करने के लिए मुझे इसकी जरूरत है. इसने मुझे अस्थिर कर दिया. इसने मुझे धोखेबाज बना दिया.'
क्लिक करें- ‘गधे को भी बाप...’, पाकिस्तान की हार के बाद वसीम अकरम का बयान वायरल
इस वजह से कराची नहीं जाते थे वसीम
अकरम अपनी दिवंगत वाइफ हुमा को लेकर कहते हैं, 'हुमा, मुझे पता था कि इस समय अक्सर अकेली रहती थी. वह कराची जाना चाहती थी ताकि अपने माता-पिता और भाई-बहनों के करीब रह सके. लेकिन मैं इच्छुक नहीं था. वैसे आंशिक रूप से मुझे भी कराची जाना पसंद था, लेकिन यह दिखावा करता था कि काम की वजह से मैं वहां नहीं जा पा रहा हूं, जबकि इसकी असल वजह इंग्लैंड में पार्टी करने की होती थी.'

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










