
Washington Sundar Ind vs NZ: टीम इंडिया की हार बावजूद छाए वॉशिंगटन सुंदर, गेंद के बाद बल्ले से भी किया कमाल
AajTak
भारतीय टीम को कीवी टीम के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया की हार के बावजूद वॉशिंगटन सुंदर ने अपने खेल से रांची के मैदान पर मुकाबला देखने आए हजारों फैन्स का दिल जीत लिया. सुंदर ने दो विकेट चटकाने के बाद शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 21 रनों से हार झेलनी पड़ी. कीवी टीम डेवोन कॉन्वे और डेरिल मिचेल की तूफानी पारियों के चलते छह विकेट पर 176 रन बनाने में कामयाब रही थी. जवाब में टीम इंडिया पूरे 20 ओवर खेलकर भी 155 रनों के स्कोर तक ही पहुंच सकी. अब दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जनवरी को लखनऊ में खेला जाएगा. टीम इंडिया की हार के बावजूद वॉशिंगटन सुंदर ने अपने खेल से फैन्स का दिल जीत लिया.
सुंदर ने बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग तीनों में कमाल का खेल दिखाया. न्यूजीलैंड को पारी के पांचवें ओवर में सुंदर ने दो विकेट चटकाए. उस ओवर की दूसरी गेंद पर सुंदर ने खतरनाक बैटिंग कर रहे फिन एलेन को डीप मिडविकेट पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया. फिर सुंदर ने ओवर की आखिरी गेंद पर मार्क चैपमैन को कॉट एंड बोल्ड किया. सुंदर ने चैपमैन का जो कैच लिया वह काफी शानदार था. उन्होंने अपनी दाईं तरफ छलांग लगाते हुए यह कैच लपका. देखा जाए तो वॉशिंगटन सुंदर ने 4 ओवरों में 22 रन देकर 2 विकेट लिए.
We just witnessed riveting action unfold in the Powerplay 🥵#BelieveInBlue and catch all the LIVE action on Star Sports & Disney+Hotstar in the 1st Mastercard #INDvNZ T20I. pic.twitter.com/0VEUJ6doG6
फिर बल्ले से दिखाया कमाल का खेल
टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने एक समय 115 रन जाते-जाते अपने सात विकेट खो दिए थे. तब ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया 150 रन भी नहीं बना पाएगी, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को टारगेट के पास ले जाने का हरसंभव प्रयास किया. वॉशिंगटन सुंदर ने 28 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे. सुंदर के टी20 इंटरनेशनल करियर का यह पहला अर्धशतक रहा. इससे पहले सुंदर 32 टी20 मुकाबलों में कुल मिलाकर 47 रन ही बना पाए थे.
FIFTY for @Sundarwashi5 🙌🙌 Maiden T20I half-century off 25 deliveries for Washington Sundar. Live - https://t.co/9Nlw3mU634 #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/xtX8fZwOSk

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












