
Virat Kohli Troll: भारत को हराने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने विराट कोहली को किया ट्रोल, भड़के फैन्स
AajTak
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम को 7 विकेट से हराया. मैच में कोहली दोनों पारियों में कमाल नहीं दिखा सके और सस्ते में आउट हुए...
टीम इंडिया ने पिछले साल यानी 2021 में इंग्लैंड का दौरा किया था, तब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई थी. आखिरी मैच कोरोना मामलों के चलते रद्द हो गया था, जो अब हुआ. इस एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज 2-2 से ड्रॉ करा दी.
इस जीत से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और बार्मी आर्मी फूला नहीं समा रहा है. उसने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. मगर यहां फैन्स कहां चुप बैठने वाले थे. उन्होंने कोहली का बचाव करते हुए इंग्लिश बोर्ड और बार्मी आर्मी को करारा जवाब दिया.
इंग्लिश बोर्ड ने इस तरह किया कोहली को ट्रोल
सबसे पहले इंग्लिश बोर्ड की बात करते हैं, जिन्होंने जीत के बाद दो फोटोज शेयर किए. एक में कोहली इंग्लिश बैटर जॉनी बेयरस्टो को चुप रहने का इशारा करते दिखाई दे रहे हैं. जबकि दूसरे फोटो में बेयरस्टो से गले मिलकर उन्हें जीत की बधाई देते दिख रहे हैं. इस पर इंग्लिश बोर्ड ने सिर्फ साइलेंस रहने का इमोजी बनाया. इसके जरिए इंग्लिश बोर्ड कहना चाह रहा है कि बेयरस्टो ने ही उलटा कोहली को चुप करा दिया है.
दरअसल, एजबेस्टन टेस्ट में कोहली और बेयरस्टो के बीच कुछ कहासुनी भी हुई थी. यह विवाद काफी चर्चा में भी रहा था. यही वजह है कि बेयरस्टो ने जब नाबाद शतक लगाकर मैच जीता, तो इंग्लिश बोर्ड ने उनके जरिए ही कोहली को ट्रोल किया. इस पर जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा- जब तीनों फॉर्मेट की बात आती है, तो आपका जॉनी किसी भी तरह से कोहली के करीब भी नहीं है.
Your Jonny is not even close to the King Kohli when it comes to all formats so you better 🫢

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










