
UP एक्स-रे टेक्नीशियन भर्ती में फिर फर्जीवाड़ा, पुराने सबूतों की फाइलें जलीं!
AajTak
साल 2008 में यूपी में एक्स रे टेक्निशियन की भर्ती में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था. जांच के बाद जिस फाइल में फर्जीवाड़े के सारे सबूत थे, कहा जाता है वे फाइल अब जल चुकी हैं. यह मामला अनसुलझा था कि अब एक्स रे टेक्निशियन के लिए सा 2016 में जो एग्जाम हुआ उसमें भी धांधली की खबर सामने आई है.
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में साल 2008 में हुई एक्स-रे टेक्नीशियन की भर्ती में फर्जीवाड़ा हुआ था. एक मामला अभी खत्म नहीं हुआ कि अब सामने आया है कि साल 2016 में एक्स-रे टेक्नीशियन के लिए जो भर्ती हुई थी, उसमें भी धांधली की गई है. साल 2008 में निर्धारित 79 पदों से ज़्यादा 140 लोगों की भर्ती कराई गई और वे नौकरी करने लगे.
साल 2016 की भर्ती में फर्जीवाड़े का खुलासा
साल 2016 में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में 403 एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती हुई थी. इस भर्ती में एक ही नाम के कई लोगों को नौकरी देने का मामला सामने आया. स्वास्थ्य विभाग ने जांच कराई और लखनऊ के वजीरगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी गई. साल 2016 में हुई एक्स-रे टेक्नीशियन की भर्ती के मामले में अभी डायरेक्टर पैरामेडिकल की अध्यक्षता में जांच चल ही रही है कि स्वास्थ्य विभाग में एक और एक्स-रे टेक्नीशियन की भर्ती का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है.
साल 2008 में हुई परीक्षा में क्या हुआ था
साल 2008 में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशालय ने 79 एक्स-रे टेक्नीशियन की भर्ती निकाली. 27 जुलाई 2008 से 29 जुलाई 2008 के बीच अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लिए गए. 25 अगस्त 2008 को 79 चयनित लोगों की लिस्ट जारी कर दी गई. चयनित किए गए अभ्यर्थियों ने 26 अगस्त 2008 से 15 सितंबर 2008 के बीच अपने-अपने नियुक्ति वाले जिले की सीएचसी पर जॉइन भी कर लिया, लेकिन इन 79 चयनित एक्स-रे टेक्नीशियन की जॉइनिंग के बाद भी इसी भर्ती के तहत 61 और लोगों को जॉइनिंग दी गई. यानी, भर्ती 79 लोगों की थी, लेकिन पदों से अधिक 140 लोगों को नौकरी दे दी गई.
जिन सीएचसी में 1 से 2 एक्स-रे टेक्नीशियन नियुक्त होते थे, वहां 5 से 8 एक्स-रे टेक्नीशियन जॉइन कराए गए और फिर उनका तबादला दूसरे जिलों में कर दिया गया. 79 एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर हुई भर्ती में जॉइन हुए 140 एक्स-रे टेक्नीशियन का पूरा ब्यौरा मानव संपदा पोर्टल पर भी दर्ज करवाया गया और उनको सरकारी खजाने से हर महीने तनख्वाह भी दी गई. जिन 61 अतिरिक्त लोगों को जॉइनिंग दी गई, उन सभी ने 20 सितंबर 2008 से जून 2009 के बीच जॉइन किया.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.

भारतीय बाजार में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. रियलमी ने 10001mAh की बैटरी वाला Realme P4 Power 5G लॉन्च किया है. ये फोन डुअल रियर कैमरा, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और खास बातें.










