
Unmukt Chand Marriage: शादी के 2 दिन बाद मैच खेलने रवाना हुए उन्मुक्त चंद, देखें Wife संग डांस का वीडियो
AajTak
भारत की अंडर-19 टीम को वर्ल्डकप जिताने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद ने हाल ही में शादी की है. उन्मुक्त ने अपनी दोस्त सिमरन खोसला के साथ ही शादी की है.
भारत की अंडर-19 टीम को वर्ल्डकप जिताने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद ने हाल ही में शादी की है. उन्मुक्त ने अपनी दोस्त सिमरन खोसला के साथ ही शादी की है. शादी को दो दिन ही हुए हैं और उन्मुक्त चंद अपने अगले मिशन पर रवाना हो गए हैं.
उन्मुक्त चंद ने ट्वीट कर एक तस्वीर डाली है, जिसमें वह फ्लाइट में बैठे हैं. दरअसल, उन्मुक्त चंद ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में हिस्सा लेने जा रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि जिंदगी को दो सबसे शानदार दिनों के बाद मेलबर्न की ओर रवाना. Enroute Melbourne after the most precious and eventful 2 days of my life. @BBL @RenegadesBBL here I come✈️#BBL2021 pic.twitter.com/tBWKfr6wca
उन्मुक्त चंद ने कुछ वक्त पहले ही भारत में क्रिकेट खेलना छोड़ा है. वह मुख्य रूप से अब अमेरिका में क्रिकेट खेलते हैं, वहां हाल ही में हुई एक लीग में उन्होंने अपनी टीम को चैम्पियन भी बनाया था. इसके अलावा उन्होंने अब दुनिया में हो रही अलग-अलग लीग में खेलना शुरू किया है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











