
UK: शख्स ने पड़ोसी महिला के बेड में लगा दिए सीक्रेट रिकॉर्डिंग डिवाइस, CCTV से हुआ खुलासा
Zee News
Planted Secret Listening Devices In Neighbour's Bed: पीड़िता ने कहा कि वह मुझ पर हर वक्त नजर रख रहा था. मैं जो भी अपने बेडरूम में कर रही थी वह सब सुन रहा था.
बर्मिंघम: यूनाइटेड किंगडम के बर्मिंघम शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक शख्स 24 घंटे अपने पड़ोस में रहने वाली महिला की वॉइस रिकॉर्डिंग सुन रहा था. उसने महिला के बेड के हेडबोर्ड और कॉफी टेबल में वॉइस रिकॉर्डर लगा दिया था. द सन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, 64 साल की महिला ली जोन्स ने अपने पड़ोसी विलियम नोलान को घर की चाबी (Key) दी थी, जिससे जब भी जोन्स घर से दूर हों तो विलियम उनकी पालतू बिल्लियों को खाना खिला सके. लेकिन विलियम ने ली जोन्स का विश्वास तोड़ा और उनके बेडरूम में वॉइस रिकॉर्डर लगा दिए.More Related News
