)
USSR की तरह NATO का हो जाएगा नाश! ग्रीनलैंड विवाद में नया ट्विस्ट, हमला करते ही टूट जाएगा अमेरिकी किला
Zee News
The End of NATO: ग्रीनलैंड विवाद के बाद नाटो में गंभीर दरारें सामने आई हैं. अमेरिका की कथित दादागीरी से डेनमार्क, फ्रांस और जर्मनी जैसे देश नाराज़ हैं. डेनिश प्रधानमंत्री की चेतावनी ने नाटो के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं और गठबंधन के टूटने की आशंका बढ़ा दी है.
The End of NATO: नाटो यानी नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन अपने ऐतिहासिक अंत की ओर बढ़ रहा है. ऐसी चर्चा ग्रीनलैंड विवाद के बाद चल रही है. खास बात यह है कि लोग इसको USSR और वर्साय की संधि के विखंडन की तरह देख रहे हैं. इसी प्रकार अंदरूनी कलह के चलते वर्साय की संधि और USSR का अंत हुआ था. जबकि USSR द्वारा की गई वर्साय की संधि एक समय नाटो की तरह ही ताकतवर संगठन था. जिसे वर्सा पैक्ट के नाम से जाना जाता था.
More Related News
