)
कर्ज चुकाने के लिए पाकिस्तान का नया जुगाड़! क्या सऊदी अरब वाकई खरीदेगा JF-17 थंडर, या सिर्फ दावें हैं?
Zee News
Saudi Arabia Buy JF-17 Fighter Jets: पाकिस्तान JF-17 को एक किफायती और युद्ध में आजमाया लड़ाकू विमान बता रहा है. इसे ही आधार बनाकर अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश कर रहा है. अजरबैजान, नाइजीरिया, म्यांमार और लीबिया के साथ हुए सौदों का हवाला देकर इसकी मांग दिखाई जाती है. हालांकि पहले भी कई बार बड़े हथियार सौदों की खबरें सामने आईं है. जो बाद में केवल समझौता ज्ञापन (MoU) तक सीमित रह गईं.
Saudi Arabia Buy JF-17 Fighter Jets: पाकिस्तान को दिए अरबों डॉलर के कर्ज के बदले सऊदी अरब JF-17 थंडर लड़ाकू विमान खरीद सकता है. इन दावों ने रक्षा हलकों में काफी चर्चा पैदा कर दी है. हांलाकि इन खबरों का मुख्य आधार रॉयटर्स की एक रिपोर्ट है. जो अनाम पाकिस्तानी सूत्रों पर आधारित है. वहीं सऊदी अरब की तरफ से ऐसी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. : देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ऐप
