)
अरब में JF-17 थंडर की एंट्री, सऊदी ने लगाया पाकिस्तानी फाइटर जेट पर दांव; 4 बिलियन की डिफेंस डील फाइनल!
Zee News
JF-17 Thunder defence deal: पाकिस्तान के हाथ एक बड़ी डिफेंस डील लग गई है. हालांकि यह डील सऊदी की तरफ से दी जाने वाली एक दया की भीख है. क्योंकि पाकिस्तान कर्ज ज्यादा हो गया है. सऊदी अरब का 2 अरब डॉलर पाकिस्तान पर बकाया है. अब इस दो अरब डॉलर के बदले सऊदी पाकिस्तान से फाइटर जेट खरीद रहा है.
JF-17 Thunder defence deal: पाकिस्तान के हाथ एक और बड़ी डिफेंस लगने वाली है. यह सौदा कर्ज में दबे इस्लामाबाद का बोझ हल्का करने के लिए किया जा रहा है. दरअसल पाकिस्तान पर सऊदी अरब का 2 अरब अमेरिकी डॉलर कर्ज है, जो सऊदी ने वित्तीय सहायता दी थी. अब इस वित्तीय सहायता को डिफेंस प्रोक्योरमेंट प्रोग्राम में बदलने पर बातचीत आगे बढ़ा रहे हैं. इस योजना के केंद्र में पाकिस्तान और चीन द्वारा संयुक्त रूप से बनाया गया JF-17 थंडर ब्लॉक थर्ड फाइटर जेट है. : देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ऐप
