)
SU-57 नहीं खरीदा तो भारत से पहले पाकिस्तान को मिल जाएगा 5वीं पीढ़ी का फाइटर जेट, IAF का बढ़ेगा सिरदर्द; बदल जाएगा गेम
Zee News
Pakistan 5th Gen Fighter jet: भारत से पहले पाकिस्तान 5वीं पीढ़ी का फाइटर जेट खरीदने जा रहा है. SU-57 से भारत लगभग मुंह मोड़ चुका है, बेहतरीन ऑफर्स के बाद भी. हालांकि संभावना अभी खत्म नहीं हुई है. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान चीन से 40 5वीं पीढ़ी का स्टेल्थ फाइटर जेट खरीदने जा रहा है.
Pakistan 5th Gen Fighter jet: पाकिस्तान साउथ एशियन एयर पावर में बड़ा बदलाव लाने की कोशिश कर रहा है. वजह सिर्फ भारत है, क्योंकि पड़ोसी मुल्कों में पाकिस्तान की दुश्मनी सिर्फ भारत से है. ऐसे में पाक सेना हमेशा भारत पर बढ़त हासिल करने की कोशिश करती है. अब इस दिशा में पाकिस्तान एक अहम फैसला लेने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, पाक एयरफोर्स 5वीं पीढ़ी का फाइटर जेट खरीदने जा रही है. हालांकि इसमें अंतिम फैसला चीन को लेना है.
More Related News
