)
F-35 से सस्ता, ताकत में जबरदस्त! KF-21 और FA-50M फाइटर जेट पर मलेशिया का दांव; कोरिया से गुपचुप डील शुरू
Zee News
South Korea and Malaysia Defence deal: मलेशिया डिटरेंस क्षमता बढ़ाने के लिए फाइटर जेट खरीद रहा है. साउथ चीन सागर में ड्रैगन से मुकाबले के लिए दक्षिण कोरिया से KF-21 बोरामे और FA-50M फाइटर जेट खरीद रहा है. दोनों फाइर जेट मलेशिया की जरूरतों के लिए फिट बैठते हैं.
South Korea and Malaysia Defence deal: मलेशिया ने दक्षिण कोरिया की एयरोस्पेस कंपनी कोरिया एयरोस्पेस इंडस्ट्री (KAI) के साथ KF-21 बोरोमे फाइटर जेट खरीदने को लेकर शुरुआती बातचीत शुरू कर दी है. यह बातचीत अभी प्रारंभिक स्तर पर है, लेकिन इससे साफ है कि मलेशिया दक्षिण कोरिया के 4.5-जनरेशन फाइटर जेट को लेकर गंभीर रुचि दिखा रहा है. : देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ऐप
More Related News
