)
मिसाइलों का राजा है ईरान! जिसकी इन 5 मिसाइलों से कांपती दुनिया, अगर अमेरिका कर दे हमला तो यूं होगी इस्तेमाल
Zee News
Iran missile power: ईरान इस वक्त बारूद के ढेर पर बैठा है और उसके पास मौजूद मिसाइलों का जखीरा दुनिया के किसी भी आधुनिक डिफेंस सिस्टम को मिट्टी में मिलाने का दम रखता है. तेहरान ने सालों की मेहनत और पाबंदियों के बावजूद एक ऐसी 'आसमानी फौज' खड़ी कर ली है, जिसकी रफ्तार और ताकत का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है.
Iran missile power: ईरान ने अपनी मिसाइल तकनीक को उस स्तर पर पहुंचा दिया है जहां वह हजारों किलोमीटर दूर बैठे दुश्मन को बिना अपनी सीमा पार किए निशाना बना सकता है. सैन्य विशेषज्ञों की हालिया रिपोर्टों के अनुसार, ईरान की मिसाइल रणनीति अब केवल रफ्तार नहीं बल्कि सटीक वार पर आधारित है. ईरान ने अब ऐसी मिसाइलें विकसित कर ली हैं जो आवाज की रफ्तार से 15 गुना तेज चलती हैं और हवा में ही अपनी दिशा बदल सकती हैं.

F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.

