)
यूक्रेन की हार तय? अब किम जोंग ने संभाला मोर्चा! सबसे घातक मिसाइल 'बुलसे-4' का बढ़ाया 2.5 गुना उत्पादन
Zee News
Bulsae-4 missile North Korea weapons: उत्तर कोरिया ने दुनिया के सबसे खतरनाक टैंक रोधी हथियारों में से एक 'बुलसे-4' (Bulsae-4) का उत्पादन कई गुना बढ़ाने का फैसला किया है. यूक्रेन के युद्ध के मैदान में अपनी ताकत का लोहा मनवाने के बाद, अब यह मिसाइल और भी घातक होकर सामने आई है. इसे 'फायर एंड फॉरगेट' यानी 'दागो और भूल जाओ' हथियार कहा जाता है, जो पलक झपकते ही बड़े से बड़े टैंक को लोहे के कबाड़ में बदल देता है.
Bulsae-4 missile North Korea weapons: उत्तर कोरिया की सैन्य ताकत अब केवल परमाणु बमों तक सीमित नहीं रही, बल्कि वह अब पारंपरिक हथियारों में भी दुनिया को चुनौती दे रहा है. दरअसल, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने हाल ही में एक बड़ी मिसाइल फैक्ट्री का दौरा किया. वहां उन्होंने ऐलान किया कि नई 'बुलसे-4' मिसाइल इतनी सटीक है कि यह भारी तोपों की जगह ले सकती है. मिलिट्री वॉच मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मिसाइल अमेरिकी 'जेवलिन' और चीनी 'HJ-10' के बराबर मानी जाती है, लेकिन इसकी मारक क्षमता उनसे कहीं ज्यादा है. जहां जेवलिन सिर्फ 4-5 किलोमीटर तक जा सकती है, वहीं बुलसे-4 की रेंज 10 किलोमीटर के आसपास है. यह मिसाइल ऊपर से हमला करती है, जहां टैंकों का कवच सबसे कमजोर होता है. अगस्त 2024 में पहली बार इसे यूक्रेन के मोर्चे पर देखा गया था, जहां इसने यूक्रेन की तोपों और टैंकों को मीलों दूर से निशाना बनाया था. अब इसकी भारी मांग को देखते हुए उत्तर कोरिया ने नई फैक्ट्रियां लगा दी हैं. आइए जानते हैं कि यह मिसाइल क्यों इतनी खास है और कैसे यह रूस और उत्तर कोरिया की सेना का भविष्य बदलने वाली है.
