)
46 सेकंड में 12 गोले! तुर्की की BORAN तोप ने मचाया गदर, रडार भी भूल गए अपनी गिनती
Zee News
Turkeys MKE Boran 105MM Light Howitzer: MKE ने बताया कि BORAN को साल 2021 में तुर्की सशस्त्र बलों में शामिल किया गया था. इसके बाद 2024 में बांग्लादेश को इसकी डिलीवरी हुई. जो तुर्की के इतिहास में पहली बार किसी होवित्जर तोप का विदेश निर्यात था. एशिया और यूरोप में किए गए प्रदर्शन और परीक्षणों ने इसकी क्षमताओं को और मजबूत किया.
Turkeys MKE Boran 105MM Light Howitzer: तुर्की की MKE BORAN 105 मिमी हल्की होवित्जर तोप दुनिया भर में अपनी जगह तेजी से बना रही है. तुर्की की सरकारी रक्षा कंपनी माकीना वे किम्या एंडुस्ट्रिसी (MKE) ने यह जानकारी दी है. इसके हालिया लाइव-फायर ट्रायल्स और ऑपरेशनल इस्तेमाल के बाद BORAN एक भरोसेमंद एक्सपोर्ट प्लेटफॉर्म के तौर पर उभरकर सामने आई है. : देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ऐप
