)
इस्लामिक NATO तैयार! भारत के लिए पाक-सऊदी और तुर्की सैन्य गठबंधन नया थ्रेट; एर्दोगन का 'खलीफा' बनने का सपना चकनाचूर
Zee News
Islamic NATO: भारत के दो दुश्मन मुल्क मिलकर इस्लामिक नाटो बना रहे हैं. अब इसमें तुर्की भी शामिल होने वाला है, जो भारत के लिए बड़े थ्रेट के रूप में ऊभर रहा है. क्योंकि इस गठबंधन में शामिल तुर्की और पाकिस्तान भारत के दुश्मन हैं. इतना ही नहीं इस गठबंधन पाकिस्तान ही लीड कर रहा है.
Islamic NATO: दुनिया में एक नए 'नाटो' का उदय दिखाई दे रहा है. जिसे इस्लामिक नाटो कहा जा रहा है. यह सैन्य गठबंधन भारत के लिए खतरे की घंटी की तरह है. इस नए सैन्य गठबंधन में अभी पाकिस्तान और सऊदी अरब हैं, हालांकि चर्चा तीसरे मुल्क तुर्की भी इस गठबंधन में आने के लिए रेडी है. इस अलायंस को SMDA(Strategic Mutual Defence Agreement) नाम दिया गया है. SMDA में तुर्की के शामिल होने की संभावना मात्रा से अंतराष्ट्रीय स्तर पर हलचल तेज हो गई है.

