
The Ashes: एशेज़ के लिए तैयार स्टुअर्ट ब्रॉड, ऑस्ट्रेलिया में क्वारनटीन नियमों के लेकर जताई चिंता
AajTak
इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में एशेज़ सीरीज़ खेली जानी है. स्टुअर्ट ब्रॉड चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं, उन्होंने सीरीज पर फोकस होने की बात कही है लेकिन क्वारनटीन को लेकर चिंता भी जताई है.
The Ashes: ऑस्ट्रेलिया में इस साल के आखिर में होने वाली एशेज़ सीरीज को लेकर इंग्लैंड की टीम तैयार है. चोट के बाद इस बार तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड की भी वापसी हो रही है. दौरे से पहले स्टुअर्ट ब्रॉड ने ये साफ कर कर दिया है कि वह एशेज़ दौरे पर ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए काफी उत्सुक हैं. उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया है कि हमें इसपर भी नज़र रखनी होगी कि वहां किस तरह की पाबंदियां रहेंगी. लेकिन उनकी टीम के दूसरे खिलाड़ियों को वहां लागू होने वाले प्रतिबंधों की पूर्ण जानकारी का इंतजार है. इस बात की संभावना है कि टूर्नामेंट से जुड़ी आखिरी प्रोटोकॉल के जारी होने के बाद इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी इस दौरे से हट सकते हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












