
Team India, World Cup 2023: बुमराह की पहली गेंद से मैक्सवेल के 2 रन तक... ऐसा रहा भारतीय टीम का वर्ल्ड कप का सफर
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. फाइनल में हार जाने से जरूर फैन्स का दिल टूटा, लेकिन उन्हें अपनी टीम के प्रदर्शन पर गर्व होना चाहिए.
भारतीय टीम का तीसरी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया. 19 नवंबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से हरा दिया. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने 42 गेंदें बाकी रहते हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए विजयी रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाया.
टीम इंडिया को भले ही फाइनल मैच में हार मिली हो, लेकिन उसने ओवरऑल वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया. जिस तरीके से उसने पूरे टूर्नामेंट में क्रिकेट खेला वो किसी खिताबी जीत से कम नहीं रहा. हां, फाइनल में हार जाने से जरूर फैन्स का दिल टूटा लेकिन उन्हें अपनी टीम के प्रदर्शन पर जरूर गर्व होगा.
ऐसा पहली बार हुआ जब भारतीय टीम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में लगातार 10 मुकाबले जीते. भारत ने टूर्नामेंट का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ किया. उस मैच में बुमराह ने भारत के लिए पहली गेंद जसप्रीत बुमराह ने फेंकी थी. फिर भारतीय टीम ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश को भी नहीं बख्शा. न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड पर रोहित ब्रिगेड भारी पड़ी. फिर भारत ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल मैच में 70 रनों से हराकर खिताबी मुकाबले में एंट्री की थी. अब फाइनल में मैक्सवेल के बनाए गए दो रनों से उसने अपने अभियान की समाप्ति की.
कोहली-शमी ने दिखाया कमाल का खेल
चाहे बैटिंग हो, बॉलिंग हो या फील्डिंग... वर्ल्ड कप के दौरान तीनों ही डिपार्टमेंट में भारतीय टीम बीस साबित हुई. रन बनाने के मामले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बाकी खिलाड़ियों से आगे रहे और वह प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए. विराट ने कुल 11 मैच खेलकर 95.62 की औसत से 765 रन बनाए. रोहित शर्मा 597 रनों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. शुभमन गिल, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने भी शानदार प्रदर्शन किया.
गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने सिर्फ 7 मैच खेलकर सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने भी शमी का भरपूर साथ निभाया. शमी, बुमराह और सिराज की तिकड़ी ने मिलकर कुल 58 विकेट चटकाए. कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने स्पिन डिपार्टमेंट में दमदार प्रदर्शन किया.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












