
Team India World Cup: कप्तान रोहित शर्मा का मिशन वर्ल्डकप, कोचिंग स्टाफ में हो सकती है अजित अगरकर और जहीर खान की एंट्री!
AajTak
भारत को अगले एक साल में दो वर्ल्डकप खेलने हैं, ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं. टीम के कोचिंग स्टाफ में पूर्व क्रिकेटर्स की एंट्री की संभावना है.
Team India World Cup: कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया का मिशन वर्ल्डकप शुरू हो गया है. भारत को इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्डकप खेलना है, जबकि अगले साल घर में ही वनडे का वर्ल्डकप होना है. ऐसे में टीम इंडिया अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. इस बीच जानकारी है कि टीम इंडिया में दो पूर्व खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है, जो बतौर कोचिंग स्टाफ अपना योगदान देंगे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












