
Team India Prediction For T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं दिखेंगे नए चेहरे... जानिए क्या होगा कोहली-पंत और पंड्या का?
AajTak
इस बार टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने सभी देशों को अपनी टीम घोषित करने की डेडलाइन 1 मई रखी है. यानी इस डेट तक में सभी 20 देशों को अपनी-अपनी टीमें चुन लेनी है. BCCI ने भी अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है.
Team India Prediction For T20 World Cup 2024: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर लगभग सभी क्रिकेट बोर्ड अपनी तैयारी कर चुके हैं. टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने टीम घोषित करने की डेडलाइन 1 मई रखी है. यानी इस डेट तक में सभी 20 देशों को अपनी-अपनी टीमें चुन लेनी है.
इसी के तहत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है. बीसीसीआई जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान कर सकता है. बता दें कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा.
कोहली-पंत और पंड्या को भी मिलेगी जगह
इसी बीच पीटीआई की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इस बार बीसीसीआई अपनी वर्ल्ड कप की टीम में कोई खास बदलाव नहीं करेगी. किसी नए चेहरे को भी जगह नहीं मिलेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम में विराट कोहली, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या समेत 20 खिलाड़ियों को जगह मिलेगी.
इनमें 5 स्टैंड बाय पर रहेंगे. बता दें कि अजीत अगरकर की अगुवाई में भारतीय चयनकर्ताओं की मीटिंग इस महीने की आखिरी तारीख (30 अप्रैल) या अगले माह के पहले दिन हो सकती है. इसी दिन टीम ऐलान भी हो सकता है.
20 सदस्यीय भारतीय टीम में 5 स्टैंड बाय

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












