
Team India Playing 11 Perth Test: पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया में घायलों की भरमार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी होगी प्लेइंग 11
AajTak
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया कैसी होगी, प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी. इस पर कई सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, इसकी एक बड़ी वजह हाल में भारतीय टीम के खिलाड़ियों का इंजर्ड होना है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में होना है, पर इस टेस्ट से पहले भारतीय टीम से कई खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं. शुभमन गिल बाहर हो चुके हैं. वहीं कई खिलाड़ी खिलाड़ी चोटिल हैं, ऐसे में बड़ा सवाल है कि आखिर भारतीय टीम की प्लेइंग 11 कैसी होगी.
टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर अभी भी सस्पेंस हैं. वह हाल में दूसरे बच्चे के पिता बने हैं. कई मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि वह पर्थ में पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे, दूसरी ओर कुछ रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि हिटमैन इस मुकाबले में खेलेंगे. पर, इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.
भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से अहम है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर (शुक्रवार) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाना है.
यशस्वी के साथ केएल राहुल होंगे ओपनर! केएल राहुल भारत-ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद इंजर्ड हो गए थे. लेकिन अब राहुल को लेकर खबर है कि वह पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. ऐसे में केएल राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. वहरं शुभमन गिल के पर्थ टेस्ट में खेलने की संभावना ना के बराबर है. क्योंकि उनके बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर है. ऐसे में वो अब एडिलेड में 6 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में खेल पाएंगे.
ध्रुव जुरेल का खेलना तय ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैच में प्रभावित करने वाले बल्लेबाज़ विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल थे, जिन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपनी दो पारियों में 80 और 68 रन बनाए. ऐसे में टीम में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं. इस बात की वकालत टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी की है.
नीतीश रेड्डी देंगे चौथे पेसर का विकल्प पर्थ टेस्ट में नीतीश रेड्डी का डेब्यू तय माना जा रहा है, क्योंकि अगर वो खेलते हैं तो बुमराह, सिराज ओर आकश दीप के इतर टीम में गेंदबाजी का चौथा ऑप्शन भी क्रिएट कर सकते हैं. वहीं स्पिनर के रूप में रवींद्र जडेजा को अश्विन के ऊपर तरजीह मिलने की संभावना है. एक और संभावना यह भी है हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले वॉशिंगटन सुंदर को टीम में मौका मिले.













