
Team India New Head Coach: 'टेस्ट में कोच बने रहिए...', टीम इंडिया के 'महागुरु' राहुल द्रविड़ से BCCI ने लगाई थी ये गुहार, लेकिन नहीं माने
AajTak
Team India New Head Coach: राहुल द्रविड़ को लेकर BCCI ने गुहार लगाई थी कि वह टेस्ट फॉर्मेट में हेड कोच बने रहें, लेकिन उन्होंने इस बात को नहीं माना. आखिर द्रविड़ ने ऐसा क्यों किया? ऐसे में अब सवाल है कि भारतीय टीम का नया हेड कोच कौन होगा.
Team India New Head Coach Update: राहुल द्रविड़ ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में एक्सटेंशन के रूप में दोबारा जिम्मेदारी संभाली थी. लेकिन, अब द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप 2024 से आगे इस भूमिका के लिए तैयार नहीं हैं. इसी को देखते हुए BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच के लिए नए शख्स की खोज शुरू कर दी है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के समापन के बाद राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है, बोर्ड ने नए कोच के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगे हैं. हालांकि द्रविड़ भी आवेदन करने के पात्र हैं, पर मीडिया रिपोर्टों में यह बताया गया है कि टीम इंडिया के महागुरु (हेडकोच) की भूमिका टी20 वर्ल्ड कप से आगे जारी रखने के इच्छुक नहीं हैं. उन्होंने पहले ही अपनी अनिच्छा प्रकट कर दी थी.
स्पोर्ट्स स्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार , द्रविड़ इस भूमिका के लिए दोबारा आवेदन नहीं करेंगे. उन्होंने बहुत पहले ही तय कर लिया था कि वह टीम के हेड कोच के रूप में अपने कार्यकाल को वर्तमान कार्यकाल से आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं.
दरअसल, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीम के कुछ सीनियर्स ने द्रविड़ से एक और साल के लिए भारत की टेस्ट टीम का कोच बने रहने का अनुरोध किया था, लेकिन उन्होंने BCCI के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. क्योंकि उन्होंने पहले ही मन बना लिया था.
वहीं, इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि राहुल द्रविड़ से यह कहा गया था कि वह टीम इंडिया के टेस्ट फॉर्मेट के कोच बने रहें, अगर ऐसा होता तो संभवत: BCCI फॉर्मेट स्पेशलिस्ट कोच की नियुक्ति करती. लेकिन अब ऐसा नहीं है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











