
Team India Head Coach: राहुल द्रविड़ ने किया भारतीय टीम के हेड कोच पद के लिए अप्लाई, फील्डिंग कोच के लिए ये नाम आगे
AajTak
टी-20 वर्ल्डकप के बाद भारतीय टीम को नया कोच मिलना है और इसका ऐलान जल्द ही किया जा सकता है. तमाम अटकलों के बाद अब भारत के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने भारतीय कोच के पद के लिए अप्लाई कर दिया है.
Team India Head Coach, Rahul Dravid: टी-20 वर्ल्डकप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को नया कोच मिलना है और इसका ऐलान जल्द ही किया जा सकता है. तमाम अटकलों के बीच आखिरकार भारत के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के हेड कोच पद के लिए अप्लाई कर दिया है. बीसीसीआई से जुड़े एक अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई है कि मंगलवार को राहुल द्रविड़ ने आधिकारिक तौर पर हेड कोच पद के लिए अप्लाई कर दिया है. आज ही कोच पद के लिए एप्लीकेशन देने की डेडलाइन थी. Former India captain Rahul Dravid applies for position of national team's head coach: BCCI source

अभिषेक शर्मा ने कैलेंडर वर्ष में 100 से अधिक छक्के लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. उन्होंने सिर्फ 36 T20 पारियों में 101 छक्के जड़े हैं और 1,499 रन 204+ स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं. SMAT 2025-26 में उन्होंने कई तूफानी पारियां खेली, जिसमें 148(52) और 100(32) शामिल हैं. र से शुरू होने वाली SA T20I सीरीज़ में दिखाई देंगे.












