
Team India First Test Match Win In England: जब टीम इंडिया ने तोड़ा था अंग्रेजों का गुरूर... ओवल मैदान पर हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि
AajTak
अजीत वाडेकर ऐसे पहले भारतीय कप्तान थे, जिनकी कप्तानी में भारत ने लगातार तीन टेस्ट सीरीज जीती. उनकी कप्तानी में भारत ने साल 1971 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को हराया. फिर वाडेकर की कप्तानी में भारत ने अपने घर पर भी इंग्लैंड को पराजित किया.
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 24 अगस्त का दिन काफी खास है. 53 साल पहले यानी साल 1971 में आज ही के दिन भारतीय टीम ने इंग्लिश जमीन पर इतिहास रचा था. भारत ने तब इंग्लैंड को ओवल टेस्ट मैच में 4 विकेट से हराया था, जो उसकी अंग्रेजों के खिलाफ उसकी धरती पर पहली टेस्ट जीत रही. ऐतिहासिक जीत के साथ ही भारतीय टीम इंग्लैंड की धरती पर पहली सीरीज जीत हासिल करने में भी कामयाब रही थी.
पहले दौ मैच ड्रॉ रहे, फिर ओवल में...
इससे पहले तक भारत ने इंग्लैंड में 21 टेस्ट खेले थे, जिनमें से उसे 15 में हार मिली थी और 6 मैच ड्रॉ रहे थे. भारत ने साल 1971 में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था. उस टीम में जहां गुंडप्पा विश्वनाथ और दिलीप सरदेसाई जैसे सीनियर बल्लेबाज थे. वहीं सुनील गावस्कर भी टीम में शामिल थे, जिनका ये महज दूसरा विदेशी टूर था. उस दौरे में भारत की स्पिन तिकड़ी में शामिल बिशन सिंह बेदी, भगवत चंद्रशेखर और एस. वेंकटराघवन हीरो बनकर उभरे थे.
सीरीज का पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला गया था, जो ड्रॉ रहा. जबकि ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में भारत को बारिश ने बचा लिया था. दरअसल, उस टेस्ट के चौथे दिन 420 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 65 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे, तभी बारिश आ गई और आगे खेल नहीं हो पाया. फिर आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय टीम ओवल पहुंची.
ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 355 रन बनाए. हालांकि जवाब में भारतीय टीम 284 रनों पर सिमट गई, जिससे मेजबान इंग्लैंड को 71 रनों की बढ़त मिल गई. इसके बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की. भागवत चंद्रशेखर की ऐसी फिरकी चली कि इंग्लैंड की दूसरी पारी 101 रनों पर सिमट गई. चंद्रशेखर ने 38 रन देकर 6 विकेट झटके. इसके बाद भारत ने 6 विकेट खोकर 173 रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल कर लिया. इसके साथ ही भारत ने वह ओवल टेस्ट 4 विकेट से जीतकर इतिहास रच दिया.
भारतीय टीम को यह ऐतिहासिक जीत अजीत वाडेकर की कप्तानी में मिली थी. इंग्लैंड के खिलाफ उस सीरीज में भारत की ओर से कप्तान अजीत वाडेकर ने सबसे ज्यादा 204 रन बनाए. जबकि भगवत चंद्रशेखर, एस. वेंकटराघवन और बिशन सिंह बेदी की स्पिन तिकड़ी ने क्रमशः 13, 13 और 11 विकेट हासिल किए.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.








