
Team India: वर्ल्ड कप के चलते BCCI रिस्क लेने के मूड में नहीं... जानें विराट-रोहित के T20 कमबैक की इनसाइड स्टोरी
AajTak
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है. इस बात की पूरी संभावना है कि ये दोनों दिग्गज आगामी टी20 विश्व कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. कोहली-रोहित ने भारत को क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.
अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया था. इस टी20 सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी चुना गया है. दोनों धुरंधरों की 14 महीने बाद भारत की टी20 टीम में वापसी हुई. विराट-रोहित ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 2022 के वर्ल्ड कप में खेला था.
कोहली-रोहित का टी20 वर्ल्ड कप खेलना तय!
रोहित शर्मा और विराट कोहली को अरसे बाद टी20 टीम में जगह देकर चयनकर्ताओं ने सुरक्षित रवैया अपनाया है. पिछले दो टी20 विश्व कप में खिताब जीतने में नाकाम रहने के बाद रोहित और कोहली ने फिर से टी20 इंटरनेशनल में लौटने की इच्छा जताई थी. भारतीय चयनकर्ताओं ने नवंबर 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के बाद कई नए खिलाड़ियों को टीम में चुना था.
हालांकि अब सेलेक्टर्स ने यू-टर्न लेते हुए टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर दोनों सीनियर खिलाड़ियों को फिर से मौका दिया है. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. कोहली-रोहित ने भारत को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.
देखा जाए तो रोहित शर्मा ने क्रिकेट विश्व कप 2023 में काफी आक्रामक क्रिकेट खेला था. अब रोहित अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में शुरू होने वाली सीरीज में भी वह इसी अंदाज में खेल सकते हैं. दूसरी तरफ विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली उन्होंने 148 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 137.96 के अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
What do you all make of this power-packed T20I squad set to face Afghanistan? 😎#TeamIndia | #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/pY2cUPdpHy

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










