
Team India: कोहली-गिल का कमाल, टीम इंडिया का WTC फाइनल में पहुंचना पक्का! न्यूजीलैंड से भी आई गुड न्यूज
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुभमन गिल और विराट कोहली ने कमाल की बैटिंग की. अब भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर क्राइस्टचर्च से भी आई है. न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में बेहतरीन वापसी की है और उसका पलड़ा भारी दिख रहा है. अगर न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका को हरा देती है तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 289 रन बन लिए थे. भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर अभी 191 रन पीछे है और उसके सात विकेट शेष हैं. स्टंप्स के समय तक विराट कोहली 59 और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद थे.
अहमदाबाद टेस्ट मैच भारतीय टीम के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण है. यदि भारतीय टीम इस मैच को जीत लेती है तो वह फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लेगी. इस मुकाबले में हार या ड्रॉ झेलने की स्थिति में उसे श्रीलंका-न्यूजीलैंड सीरीज के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. ऐसी स्थिति में भारतीय टीम को यह प्रार्थना करनी होगी कि न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के किसी एक मैच में ड्रॉ या जीत हासिल कर ले. अब भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर न्यूजीलैंड-श्रीलंका सीरीज से आई है.
क्लिक करें- तीसरे दिन गिल-कोहली ने ऑस्ट्रेलिया पर किया जवाबी हमला, क्या चमत्कार करेगा भारत?
श्रीलंका के खिलाफ NZ की धमाकेदार वापसी
न्यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे टेस्ट मैच में धमाकेदार वापसी की है. श्रीलंका ने पहली पारी में 355 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने एक समय 200 रनों के भीतर ही छह विकेट खो दिए थे. लेकिन डेरिल मिचेल (102 रन) और मैट हेनरी (72 रन) की दमदार पारियों के दम पर कीवी टीम 373 रनों के स्कोर तक पहुंच गई. इसके बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भी दमखम दिखाते हुए श्रीलंका को तीन झटके दे दिए. तीसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद श्रीलंका की लीड सिर्फ 65 रनों की है और उसके सात विकेट बाकी हैं. अगर श्रीलंकाई टीम ये मैच गंवा देती है तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगा.
मोटेरा में कोहली-गिल ने बल्ले से दिखाया जलवा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












