
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में सावधान रहे टीम इंडिया! अमेरिका के ये 5 खिलाड़ी बनेंगे खतरा, जानिए वजह
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिकी टीम भारत के ही ग्रुप में है. उस ग्रुप में भारत और यूएसए के अलावा पाकिस्तान, आयरलैंड और पापुआ न्यू गिनी भी है. यूएसए को भारतीय टीम कतई हलके में नहीं लेना चाहेगी. आइए जानते हैं ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में जिनसे रोहित ब्रिगेड को सावधान रहना होगा.
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. आगामी टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में खेला जाना है. आगामी वर्ल्ड कप में सह-मेजबान यूएसए पर भी सबकी निगाहें होंगी. यूएसए की टीम काफी शानदार फॉर्म में है और उसने बांग्लादेश जैसी तगड़ी टीम को को तीन मैचों की टी20 सीरीज में हराकर अपने इरादे जता दिए हैं.
आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिकी टीम भारत के ही ग्रुप में है. उस ग्रुप में भारत और यूएसए के अलावा पाकिस्तान, आयरलैंड और कनाडा भी है. यूएसए को भारतीय टीम कतई हल्के में नहीं लेना चाहेगी. भारतीय टीम को यूएसए से कड़ी टक्कर मिल सकती है. अमेरिकी टीम में कुछ अच्छे प्लेयर्स मौजूद हैं जो घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 5 अमेरिकी खिलाड़ियों के बारे में जिनसे रोहित ब्रिगेड को सावधान रहना होगा...
सौरभ नेत्रवलकर: 32 साल के सौरभ नेत्रवलकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और उनका जन्म 16 अक्टूबर 1991 को मुंबई में हुआ था. सौरभ नेत्रवलकर 2010 के अंडर-19 विश्व कप में केएल राहुल, जयदेव उनादकट और मयंक अग्रवाल जैसे स्टार भारतीय खिलाड़ियों संग खेल चुके हैं.
नेत्रवलकर ने साल 2013 में मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. हालांकि ज्यादा मौके नहीं मिलने के बाद सौरभ ने USA का रुख किया. फिर सौरभ ने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री हासिल की. सौरभ सॉफ्टवेयर फर्म ओरेकल (Oracle) में काम करते हैं. नेत्रवलकर ने 2019 में यूएसए के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था. नेत्रवलकर ने अब तक यूएसए के लिए 48 वनडे और 26 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान सौरभ नेत्रवलकर ने वनडे इंटरनेशनल में 73 और टी20 इंटरनेशनल में 27 विकेट लिए.
कोरी एंडरसन: कोरी एंडरसन का शुमार एक वक्त न्यूजीलैंड टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होता था. लेकिन अब वो अमेरिकी टीम के लिए खेल रहे हैं. एंडरसन ने पिछले महीने कनाडा के खिलाफ टी20 मुकाबले के जरिए यूएसए टीम के लिए डेब्यू किया था. एंडरसन एक वक्त वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज थे. 1 जनवरी 2014 को एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 गेंदों में ही शतक जड़ दिया.
इसके साथ ही उन्होंने शाहिद आफरीदी का 37 गेंदों में बनाया सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ डाला था. हालांकि बाद में साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने 31 गेंदों पर शतक जड़कर एंडरसन को भी पछाड़ दिया. कोरी एंडरसन ने न्यूजीलैंड के लिए 13 टेस्ट, 49 वनडे और 31 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 683, ओडीआई में 1109 और टी20 इंटरनेशनल में 485 रन बनाए थे. गेंदबाजी की बात करें तो एंडरसन ने न्यूजीलैंड के लिए 90 विकेट लिए.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











