
T20 वर्ल्ड कप के बाद घर लौटे मैथ्यू हेडन, उर्दू में ट्वीट कर लिखा- पाकिस्तान जिंदाबाद
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के अच्छे प्रदर्शन में मैथ्यू हेडन का भी अहम रोल रहा. गौरतलब है कि पाकिस्तान ने मैथ्यू हेडन को इस विश्व कप के लिए बैटिंग सलाहकार बनाया था. अब वतन वापस लौटने के बाद भी हेडन को पाकिस्तान टीम की फ्रिक हो रही है.
हालिया टी20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और उसने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. हालांकि अहम मुकाबले में पाकिस्तान की किस्मत दगा दे गई और उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों पराजय का मुंह देखना पड़ा. अब बाबर आजम की टीम बांग्लादेश दौरे पर है, जहां वह शुक्रवार को पहला टी20 मैच खेलने जा रही है. हेडन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'नमस्ते पाकिस्तान! मैं ब्रिस्बेन के क्वारंटीन सेंटर में अपना आइसोलेशन पूरा कर रहा हूं, लेकिन मेरा दिल ढाका में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों और स्पोर्ट्स स्टाफ से जुड़ा है. मेरी शुभकामनाएं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ हैं. वेल डन ब्वॉयज! कवर अप, पाकिस्तान जिंदाबाद.'

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












