
T-20 कप्तानी विवाद पर पहली बार खुल कर बोले Virat Kohli, देखें क्या कहा
AajTak
टी-20 की कप्तानी छोड़ने को लेकर विराट कोहली ने कहा कि इस फैसले पर किसी को कोई दिक्कत नहीं थी. मुझसे नहीं कहा गया कि आप कप्तानी ना छोड़ें हालांकि बीसीसीई अध्यक्ष सौरव गांगुली का दावा था कि उन्होंने खुद विराट से बात की थी और उनसे कहा था कि वो कप्तानी ना छोड़ें. विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने चयनकर्ताओं को बताया था कि वो वनडे और टेस्ट में कप्तानी करना चाहते हैं. विराट ने कहा कि उन्हें लेकर कई गलत अफवाहें फैलाई जा रही हैं. दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होने से पहले टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली मीडिया के सामने आए. क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने तमाम तरह की खबरों के बीच एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका वन डे सीरीज को लेकर अपनी उपलब्धता और वन डे की कप्तानी से हटाए जाने के मामलों पर कई खुलासे किए हैं. देखें ये एपिसोड.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












