
Suzuki Victoris CBG: न पेट्रोल... न सीएनजी! आ गई बायोगैस से चलने वाली 'विक्टोरिस सीबीजी'
AajTak
Suzuki Victoris CBG: मारुति की पैरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने बायोगैस से चलने वाले विक्टोरिस सीबीजी को पेश किया है. कंपनी का दावा है कि, ये कार पूरी तरह से कंप्रेस्ड बायोगैस प्रोजेक्ट (CBG) पर चलने में सक्षम है.
Suzuki Victoris CBG: समय के साथ ऑटोमोबाइल सेक्टर तेजी से खुद को अपडेट करने में लगा है. पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम करने और प्रदूषण को कंट्रोल करने की दिशा में वाहन निर्माता कंपनियां लगातार नए और ज्यादा फाइन फ्यूल ऑप्शन पर फोकस कर रही हैं. ये कहानी भी एक ऐसे मोड़ से शुरू होती है, जहां ऑटोमोबाइल सिर्फ मशीन नहीं रह जाती, बल्कि एक सोच, एक मिशन बन जाती है. सोचिए, वो कंपनी जिसकी कारें देश के गांवों की गलियों तक पहुंच गई हैं, अब उसी मिट्टी से निकले कचरे को ईंधन में बदलने की जुगत लगा रही है. सुनने में यह फिल्मी लगता है, लेकिन यह असल कहानी है, सुजुकी की नई कोशिश की.
जापान मोबिलिटी शो 2025 में सुजुकी ने अपना नया कंप्रेस्ड बायोगैस प्रोजेक्ट (CBG) शोकेस किया है. एक ऐसा प्रोजेक्ट जो सिर्फ टेक्नोलॉजी की बात नहीं करता, बल्कि भारत जैसे देश के गांवों में नई जान फूंकने की सोच रखता है. डेयरी वेस्ट से बायोगैस बनाना, और उसी गैस से गाड़ियां दौड़ाना. यह नया कॉन्सेप्ट तकनीकी और देशीपन का अद्भुत संयोग है. और इसी सोच का नया चेहरा है कंपनी की नई एसयूवी Victoris CBG.
दरअसल, सुजुकी 2022 से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. इसका मकसद केवल पर्यावरण संरक्षण ही नहीं, बल्कि भारत के गांवों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना भी है. कंपनी डेयरी वेस्ट यानी दूध उत्पादन से निकलने वाले जैविक अपशिष्ट को बायोगैस में बदलने की प्रक्रिया पर फोकस कर रही है. इस बायोगैस को न सिर्फ ऊर्जा के रूप में, बल्कि मोबिलिटी यानी वाहनों के ईंधन के रूप में भी इस्तेमाल किया जाएगा. यह एक ऐसा मॉडल है जो “वेस्ट टू व्हील” की सोच को हकीकत में बदलता है.
इस पहल का सबसे आकर्षक पहलू है इसका नया प्रोडक्ट 'Victoris CBG'. यह एक ग्लोबल मॉडल है जिसे हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है. अब इस एसयूवी को जापान मोबिलिटी शो के दौरान CBG फ्यूल वर्ज़न में भी पेश किया गया है. इसकी खासियत यह है कि इसका CNG टैंक पारंपरिक तरीके से बूट स्पेस में नहीं, बल्कि गाड़ी के फ्लोर के नीचे लगाया गया है. इससे लगेज स्पेस पहले से ज्यादा बढ़ गया है, जो इस SUV को और प्रैक्टिकल बनाता है.
Suzuki Victoris CBG के डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,360 मिमी, चौड़ाई 1,795 मिमी और ऊंचाई 1,655 मिमी है. Victoris को एक मल्टी-पावरट्रेन SUV के तौर पर पोजिशन किया गया है, जिसमें पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और फैक्ट्री-फिटेड CNG के विकल्प मौजूद हैं. इसका अंडर-बॉडी टैंक डिजाइन इसे तकनीकी रूप से और भी एडवांस बनाता है.
सुजुकी की यह नई रणनीति साफ़ दिखाती है कि कंपनी वैकल्पिक ईंधन जैसे CNG और बायोमीथेन पर जोर देकर फ्यूचर मोबिलिटी को स्थायी और सुलभ बनाना चाहती है. Victoris को इस CBG प्रोजेक्ट में शामिल करना यह दर्शाता है कि सुजुकी इस प्लेटफॉर्म को लंबे समय तक प्रासंगिक बनाए रखने की तैयारी में है.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












