
Suryakumar yadav India vs New Zealand: सूर्यकुमार यादव के पास ODI में चमकने का मौका, वनडे वर्ल्ड कप में भी हो सकती है एंट्री
AajTak
टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास वनडे टीम में अपनी जगह पक्की करने और इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में जगह बनाने का शानदार मौका है. बस उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपना टी20 वाला जलवा दिखाना होगा...
Suryakumar yadav India vs New Zealand: श्रीलंका के बाद अब भारतीय टीम को अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. सीरीज का पहला वनडे मैच आज (18 जनवरी) को हैदराबाद में खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास अपना हुनर दिखाने का शानदार मौका है.
टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार को अब तक 17 वनडे मैचों में मौका मिला है, जिसमें वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं. इन मैचों में सूर्या ने 29.84 की औसत से सिर्फ 388 रन बनाए हैं. मगर टी20 में बेहतरीन परफॉर्मेंस देखते हुए उन्हें फिर से वनडे में मौका दिया गया है.
तीनों वनडे में मिल सकता है सूर्या को मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से श्रेयस अय्यर और केएल राहुल बाहर हो गए हैं. श्रेयस को पीठ में चोट लगी है, जबकि राहुल ने शादी के लिए छुट्टी ली है. ऐसे में सीरीज के तीनों मैचों में सूर्यकुमार को मौका मिलने की पूरी उम्मीद है. ऐसे में यदि सूर्यकुमार अपना दमदार प्रदर्शन दिखाते हैं, तो इसी साल भारत की मेजबानी में होने वाली वनडे वर्ल्ड कप में उन्हें जगह मिल सकती है.
सूर्यकुमार का क्रिकेट करियर
17 वनडे मैच - 388 रन - 2 फिफ्टी 45 टी20 इंटरनेशनल मैच - 1578 रन- 3 शतक

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












