
South Africa vs Sri Lanka, World Cup 2023: श्रीलंका-साउथ अफ्रीका के मैच में हुई रनों की बरसात, कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स धराशायी
AajTak
साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 102 रनों से जीत हासिल की. मुकाबले में साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो एडेन मार्करम रहे. मार्करम ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए सिर्फ 49 गेंदों पर शतक जड़ दिया. यह ओडीआई क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे तेज शतक रहा.
साउथ अफ्रीका ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की. शनिवार (7 अक्टूबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रनों से हरा दिया. साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट पर 428 रन बनाए. जवाब में श्रीलंकाई टीम 44.5 ओवरों में 326 रनों पर सिमट गई.
मार्करम ने केविन ओ ब्रायन का तोड़ा रिकॉर्ड
इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की जीत के सबसे बड़े हीरो एडेन मार्करम रहे. मार्करम ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए सिर्फ 49 गेंदों पर शतक जड़ दिया. यह ओडीआई क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे तेज शतक रहा. मार्करम ने आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. ओ ब्रायन ने 2011 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 50 गेंदों में शतक लगाया था. मार्करम ने 54 गेंदों पर 106 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल रहे.
वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक: 49- एडेन मार्करम बनाम श्रीलंका, दिल्ली, 2023 50- केविन ओ'ब्रायन बनाम इंग्लैंड, बेंगलुरु, 2011 51- ग्लेन मैक्सवेल बनाम श्रीलंका, सिडनी, 2015 52- एबी डिविलियर्स बनाम वेस्टइंडीज, सिडनी 2015
मार्करम के अलावा साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक और रस्सी वैन डर डुसेन ने भी शतकीय पारी खेली. डिकॉक ने 84 गेंदों पर 100 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं डुसेन ने 110 गेंदों का सामना करते हुए 108 रन बनाए. डुसेन ने अपनी पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाए. डुसेन-डिकॉक ने दूसरे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी की. देखा जाए तो वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी मैच की एक पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए. वहीं वनडे इंटरनेशनल में ओवरऑल चौथी बार ये वाकया हुआ.
एक टीम की ओर से तीन शतक (वनडे इंटरनेशनल): साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, जोहानिसबर्ग, 2015 साउथ अफ्रीका बनाम भारत, वानखेड़े, 2015 इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड, एम्सतेलवीन, 2022 साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका, दिल्ली 2023

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.









