
Shashi Tharoor on ICC world cup 2023 Venue: वर्ल्ड कप मैच की वेन्यू पर क्यों भड़के सांसद शशि थरूर, उठाया सवाल
AajTak
कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ICC द्वारा जारी किए गए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल को देखकर भड़क उठे हैं. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि तिरुवनंतपुरम को वर्ल्ड कप का मैच नहीं मिला, जो काफी निराशाजनक है.
Shashi Tharoor on ICC world cup 2023 Venue: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यह ऐतिहासिक वर्ल्ड कप इसी साल भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा. यह पूरा टूर्नामेंट 46 दिनों का होगा. वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड और पिछले बार की रनरअप न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगा. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी.
इसी बीच वर्ल्ड कप के शेड्यूल जारी होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने भी प्रतिक्रिया दी. ICC द्वारा जारी किए गए क्रिकेट वर्ल्ड कप शेड्यूल पर थरूर बुरी तरह भड़क उठे. उन्होंने वर्ल्ड कप के शेड्यूल को देखते हुए ट्वीट किया. थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह देखकर निराशा हुई कि तिरुवनंतपुरम के स्टेडियम, जिसे कई लोग भारत में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट स्टेडियम कहते हैं, वह #WorldCup2023 की फिक्सचर लिस्ट से गायब है. अहमदाबाद देश की नई क्रिकेट राजधानी बन रहा है, क्या एक या दो मैच केरल को आवंटित नहीं किए जा सकते थे?
Disappointed to see that Thiruvananthapuram's #SportsHub, hailed by many as the best cricket stadium in India, is missing from the #WorldCup2023 fixture list. Ahmedabad is becoming the new cricket capital of the country, but could a match or two not have been allotted to Kerala? pic.twitter.com/55jU1PLksQ
तिरुवनंतपुरम में होंगे प्रैक्टिस मैच वर्ल्ड कप के दौरान कुल 10 वेन्यू होंगे. ये हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता हैं. हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अभ्यास मैच खेले जाएंगे.
पहली बार हो रहा है ऐसा! क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब पूरा वर्ल्ड कप ही भारत में खेला जाएगा. इससे पहले भारत 1987, 1996 और 2011 के वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी कर चुका है. मुंबई में मंगलवार को 13वें वनडे वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी किया गया. वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल 8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई 11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली 15 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद 19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे 22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला 29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ 2 नवंबर vs क्वालिफायर 2, मुंबई 5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता 11 नवंबर vs क्वालिफायर 1 , बेंगलुरु

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










