
Samsung करने वाला है बड़ा ऐलान, इस तारीख को होगा साल 2026 का पहला इवेंट
AajTak
Samsung The First Look event 2026: सैमसंग ने साल 2026 के अपने पहले इवेंट की तारीख का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने इस इवेंट का नाम The First Look रखा है. संभव है कि कंपनी इस इवेंट में अपने Galaxy Z TriFold फोन को पहली बार ग्लोबल मार्केट में पेश करेगी. आइए जानते हैं इस इवेंट में क्या कुछ खास हो सकता है.
Samsung ने The First Look इवेंट का ऐलान कर दिया है, जो अगले महीने की शुरुआत में होगा. साल 2026 की शुरुआत में ये इवेंट लास वेगास में होगा. सैमसंग का ये इवेंट CES 2026 (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो) से दो दिन पहले होगा. इस इवेंट में कंपनी 2026 के डिवाइस एक्सपीरियंस डिविजन का अपना विजन पेश करेगी.
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस इवेंट में पहली बार ग्लोबल मार्केट में अपने TriFold डिवाइस को पेश करेगी, जिसे हाल में ही लॉन्च किया है. संभव है कि कंपनी अमेरिकी बाजार में इसकी कीमतों का भी ऐलान कर सकती है.
सैमसंग ने बताया कि उनका The First Look इवेंट 4 जनवरी को शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार 5 जनवरी को शाम 8.30 बजे) होगा. ये इवेंट लास वेगास में होगा, जिसमें कंपनी 2026 के अपने प्लान को रिवील करेगी. इस इवेंट में सैमसंग के नए AI बेस्ड कंज्यूमर एक्सपीरियंस को भी फीचर किया जाएगा.
दुनिया भर में लोग सैमसंग के इस इवेंट को लाइव देख सकेंगे. इसकी स्ट्रीमिंग कंपनी की आधिकारिक न्यूजरूम वेबसाइट, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के यूट्यूब चैनल और Samsung TV Plus पर होगा. ये साल 2026 में कंपनी का पहला इवेंट होगा. कंपनी जनवरी के आखिर में दूसरे इवेंट का आयोजन कर सकती है.
यह भी पढ़ें: 17 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Samsung का ये सबसे पतला फोन, इसमें है 200MP कैमरा
रिपोर्ट्स की मानें, तो जनवरी के अंत में होने वाले इवेंट में कंपनी Samsung Galaxy S26, Galaxy S26 Ultra और Galaxy S26+ को लॉन्च कर सकती है. हालांकि, इस इवेंट के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है. The First Look इवेंट में कंपनी अपने ट्राईफोल्ड फोन को पहली बार ग्लोबल मार्केट में पेश करेगी.

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.

Paush Month 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह 2025 में 5 दिसंबर से शुरू होकर 3 जनवरी 2026 की पूर्णिमा तक चलेगा. यह महीना धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. परंपरा है कि इस समय नियमों और धार्मिक कर्तव्यों का पालन करने से जीवन में सौभाग्य, शांति और समृद्धि आती है.











