
Saleem Malik: पाकिस्तान टीम का वो कप्तान... जिसने डेब्यू मैच और फिक्सिंग दोनों में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
AajTak
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स शेन वॉर्न और मार्क वॉ ने सलीम मलिक के खिलाफ गवाही दी थी. न्यायमूर्ति कय्यूम की जांच में सलीम मलिक को दोषी पाया गया था. सलीम पर पीसीबी ने आजीवन बैन लगाया था, जो साल 2008 में जाकर हटा.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलीम मलिक आज (16 अप्रैल) 61 साल के हो गए. लाहौर में जन्मे सलीम अपने दौर के एक सफल क्रिकेटर रहे हैं. सलीम में प्रतिभा कूट-कूटकर भरी थी. वह दाएं हाथ के एक कलात्मक बल्लेबाज थे और उन्हें 'स्क्वायर ऑफ द विकेट' शॉट लगाने में महारत हासिल थी.
डेब्यू टेस्ट मैच में ही कर दिया कमाल...
सलीम मलिक ने अपना टेस्ट डेब्यू काफी कम उम्र में किया था. खास बात यह है कि सलीम ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया था. मार्च 1981 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कराची टेस्ट मैच में नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी. शतक जड़ने के समय सलीम की उम्र 18 साल और 323 दिन थी. सलीम अब भी पाकिस्तान के लिए डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने के मामले में वह छठे नंबर पर हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक 17 साल और 61 दिन मोहम्मद अशरफुल (114) बांग्लादेश vs श्रीलंका 17 साल और 78 दिन मुश्ताक मोहम्मद (101) पाकिस्तान vs भारत 17 साल और 107 दिन सचिन तेंदुलकर (119*), भारत vs इंगलैंड 17 साल और 352 दिन हैमिल्टन मसाकाद्जा (119), जिम्बाब्वे vs वेस्टइंडीज 18 साल 154 दिन इमरान नजीर (131), पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज 18 साल 323 दिन सलीम मलिक (100*), पाकिस्तान vs श्रीलंका 18 साल 329 दिन पृथ्वी शॉ (134), भारत vs वेस्टइंडीज
सलीम मलिक ने 15 टेस्ट शतक बनाए, हालांकि अजीब बात यह रही कि कि उनमें से सात मौकों पर उनके स्कोर 100-102 के रेंज में रहे. सलीम मलिक खेल के साथ-साथ विवादों में भी रहे. मैच फिक्सिंग को लेकर साल 2000 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सलीम मलिक पर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था. सलीम ये अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर थे. न्यायमूर्ति कय्यूम की जांच में उन्हें दोषी पाया गया था. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स शेन वॉर्न और मार्क वॉ ने भी सलीम के खिलाफ गवाही दी थी.
वॉर्न-मार्क ने गवाही के दौरान बताया था कि सलीम मलिक ने दिसंबर 1994 में कराची टेस्ट हारने के लिए उन्हें रिश्वत देने की कोशिश की थी. सलीम मलिक की कप्तानी में पाकिस्तान ने उस टेस्ट मैच को पाकिस्तान ने एक विकेट से अपने नाम किया था. खास बात यह थी कि सलीम मलिक उस समय काफी धांसू फॉर्म में थे. तीन मैचों की सीरीज में सलीम ने 557 रन बनाए थे और वह 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने गए थे.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











