
SA vs NED World Cup Live Score: अजेय साउथ अफ्रीका के सामने कमजोर नीदरलैंड्स, बारिश की वजह से टॉस में देरी
AajTak
South Africa vs Netherlands, World Cup 2023 Live Cricket Score: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मैच नंबर 15 में नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत है. यह मुकाबला धर्मशाला में है. अफ्रीकी टीम इस बार वर्ल्ड कप में एकदम अलग रंग में दिख रही है.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में 14 मुकाबले हो चुके हैं. आज मैच नंबर 15 में नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत है. यह मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है. नीदरलैंड्स को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हुए दोनों मुकाबले में हार मिली है. वहीं साउथ अफ्रीकी टीम विजय रथ पर सवार है.
टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम इस बार अलग रंग में दिख रही है. उसने पहले मैच में श्रीलंका को बुरी तरह से धोया था. वहीं दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी थी. वहीं इस मैच में टॉस में बारिश की वजह से देरी हुई. बारिश की वजह से मैदान गीला था, इस कारण टॉस तय समय पर नहीं हो पाया.
नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका के मैच से जुड़े आंकड़े
- दूसरी बार में बल्लेबाजी करने वाली टीम का धर्मशाला में दबदबा रहा है. आज के मैच को छोड़कर धर्मशाला के इस मैदान पर छह वनडे कंपलीट हुए हैं. इनमें से चार मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. - इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का वनडे में डच टीम के खिलाफ औसत 8.5 है, हालांकि उन्होंने उनके खिलाफ सिर्फ दो पारियां खेली हैं. - 2021 के बाद से, विक्रमजीत सिंह की तरह, एडेन मार्कराम, टेम्बा बावुमा, डेविड मिलर और रासी वैन डेर डुसेन का वनडे में 11 से 40 ओवरों में औसत 50 से ऊपर है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












