
Rohit Sharma Virat Kohli: चोटिल होने से पहले रोहित शर्मा ने तोड़ दिया विराट कोहली का रिकॉर्ड, बतौर कप्तान भी बने सिक्सर किंग
AajTak
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में ओपनर रोहित शर्मा 5 बॉल पर 11 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी कमर में चोट के कारण उन्हें रिटायर्ड होना पड़ा. यह चोट कितनी गंभीर हो सकती है, अभी इसका अपडेट नहीं आया है. मगर चोटिल होने से पहले रोहित ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है...
Rohit Sharma Virat Kohli: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज को उसी के घर में पहले वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया. अब पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. तीसरे मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. इसी मैच में रोहित शर्मा को लेकर उनके फैन्स के लिए एक बुरी और एक अच्छी खबर सामने आई.
बुरी खबर ये रही कि ओपनर रोहित 5 बॉल पर 11 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी कमर में चोट के कारण उन्हें रिटायर्ड होना पड़ा. यह चोट कितनी गंभीर हो सकती है, अभी इसका अपडेट नहीं आया है. मगर एक अच्छी बात यह है कि चोटिल होने से पहले रोहित ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
रोहित ने छक्कों के मामले में तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड
रोहित ने अपनी 5 बॉल की पारी में एक छक्का और एक चौका जमाया था. इसी के साथ वह टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 60 छक्के लगाने वाले भारतीय कप्तान भी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा है. कोहली ने अपनी कप्तानी के दौरान टी20 इंटरनेशनल में कुल 59 छक्के जमाए थे.
कोहली के बाद तीसरे नंबर पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिन्होंने करियर में बतौर कप्तान 34 छक्के लगाए थे. इनके बाद कोई भी भारतीय कप्तान अब तक टी20 इंटरनेशनल में 10 या उससे ज्यादा छक्के नहीं लगा सका है.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले भारतीय कप्तान

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











