
Rohit Sharma Virat Kohli: गौतम गंभीर का फरमान... विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलेंगे घरेलू क्रिकेट
AajTak
भारतीय टीम अब बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर में टेस्ट सीरीज खेलेगी. इससे पहले विराट कोहली 12 साल और रोहित शर्मा 8 साल बाद घरेलू क्रिकेट खेलने उतरेंगे. अपने पिछले घरेलू मुकाबले के बाद से कोहली ने अब तक 417 और रोहित 255 इटंरनेशनल मैच खेले हैं. कोहली और रोहित ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ उसके घर में वनडे सीरीज खेली थी.
Rohit Sharma Virat Kohli in Domestic Cricket: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीता है. इसके बाद पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने भारतीय टीम में बतौर हेड कोच अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है. पद संभालने के बाद कोच गंभीर ने जो भी फरमान जारी किया है, उसे रोहित समेत विराट कोहली को भी मानना पड़ा है.
इसमें एक फरमान तो यही था कि रोहित और कोहली को ब्रेक तोड़कर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में लौटना पड़ा था. श्रीलंका के खिलाफ उसी के घर में भारतीय टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी. अब भारतीय टीम का अगला मिशन बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज है.
कोहली 12 और रोहित 8 साल बाद खेलेंगे घरेलू क्रिकेट
इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर को चेन्नई में होगा. इससे पहले भारतीय टीम के पास करीब 43 दिनों का ब्रेक है. ऐसे में गंभीर ने दूसरा फरमान जारी किया और कहा कि सीनियर समेत सभी स्टार खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा.
ऐसे में कोहली और रोहित को भी यह फरमान मानना होगा. वो सितंबर में होने वाली दलिप ट्रॉफी में खेलते नजर आ सकते हैं. यह टूर्नामेंट 5 सितंबर से खेला जाएगा. यदि कोहली औऱ रोहित इस टूर्नामेंट में खेलते हैं तो वो लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट खेलते दिखेंगे. कोहली 12 साल और रोहित 8 साल बाद घरेलू क्रिकेट में उतरेंगे.
2012 में कोहली ने खेला था आखिरी घरेलू मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












