
Rishabh Pant: श्रीलंका के खिलाफ आया पंत का तूफान, एक ही ओवर में लूटे 20 रन
AajTak
जब भारतीय टीम लगातार झटकों से उबरने की कोशिश में थी, तब ऋषभ बल्लेबाजी करने आए और मैच का रुख बदल दिया. लेकिन एक बार फिर ऋषभ पंत नर्वस नाइंटी का शिकार हुए और 96 पर आउट होते हुए शतक से चूक गए.
श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में विकेटकीपर ऋषभ पंत ने एक बार फिर धमाल मचा दिया. जब भारतीय टीम लगातार झटकों से उबरने की कोशिश में थी, तब ऋषभ बल्लेबाजी करने आए और मैच का रुख बदल दिया. लेकिन एक बार फिर ऋषभ पंत नर्वस नाइंटी का शिकार हुए और 96 पर आउट होते हुए शतक से चूक गए.
ऋषभ पंत शतक से चूके तो काफी निराश नज़र आए और पिच पर ही बैठ गए. नॉन स्ट्राइक पर खड़े रवींद्र जडेजा ने उनका हौसला बढ़ाया और वापसी में ड्रेसिंग रूम में भी राहुल द्रविड़ समेत अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया.
ऋषभ पंत 170 के स्कोर पर विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए. उसके बाद उन्होंने पहले हनुमा विहारी और फिर श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पार्टनरशिप की. ऋषभ पंत ने अपनी 96 रनों की पारी में 9 चौके और 4 छक्के लगाए.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











