
Rishabh Pant: आईपीेएल में दिखाई देंगे ऋषभ पंत... दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान
AajTak
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का इलाज फिलहाल मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में चल रहा है. कोकिलाबेन हॉस्पिटल में ही पंत की सर्जरी हुई थी. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत को लेकर अहम बयान दिया है. पोंटिंग ने कहा है आईपीएल 2023 के दौरान ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में देखना पसंद करेंगे.
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद इलाजरत हैं. पंत का पहले देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में इलाज हुआ. फिर उन्हें बेहतर ट्रीटमेंट के लिए मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया. कोकिलाबेन हॉस्पिटल में ही पंत की सर्जरी हुई थी.
ऋषभ पंत का आईपीएल 2023 से बाहर रहना तय दिख रहा है. पंत के बाहर रहने की स्थिति में दिल्ली कैपिटल्स को नया कप्तान भी खोजना होगा. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत को लेकर अहम बयान दिया है. रिकी पोंटिंग ने कहा है कि यदि ऋषभ पंत आईपीएल 2023 में खेलने के लिए फिट नहीं भी होते हैं तो भी उन्हें वह दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में देखना चाहेंगे.
क्लिक करें- रवि शास्त्री ने विराट कोहली को तीसरा वनडे नहीं खेलनेे की दी सलाह, जानें क्यों?
ऐसे खिलाड़ी पेडों पर नहीं उगते: पोंटिंग
पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा, 'आप उनकी जगह नहीं ले सकते. ऐसे प्लेयर्स पेड़ों पर नहीं उगते हैं. हमें इसे लेकर पूरी तरह देखना होगा और हम रिप्लेसमेंट को लेककर सोच रहे हैं. हमें एक विकेटकीपर-बल्लेबाज चाहिए. यदि वह खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं होते तो हमें दूसरे कप्तान की जरूरत पड़ेगी. अगर वह वास्तव में खेलने के लिए शारीरिक रूप से फिट नहीं है, तो भी हम उन्हें अपने डगआउट में अपने साथ देखना पसंद करेंगे.'
पंत एक शानदार लीडर: पोंटिंग

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












