
Ravindra Jadeja: बांग्लादेश सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, ये सीनियर प्लेयर हो सकता है बाहर
AajTak
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट की वजह से पिछले कुछ वक्त से क्रिकेट से दूर हैं. खबर है कि रवींद्र जडेजा बांग्लादेश दौरे से भी हट सकते हैं, क्योंकि वह अभी तक पूरी तरह मैच फिट नहीं हो पाए हैं.
टीम इंडिया इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर है और टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है. न्यूजीलैंड के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर जाएगी, जहां सभी सीनियर खिलाड़ी भी साथ होंगे. इस बीच भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं और वह बांग्लादेश दौरे से भी बाहर हो सकते हैं. हालांकि, अभी तक बीसीसीआई या रवींद्र जडेजा द्वारा इसपर कोई बयान नहीं दिया गया है.
14 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज शुरू हो रही है, जिसमें रवींद्र जडेजा का हिस्सा लेना मुश्किल है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के आखिरी हिस्से में टीम इंडिया के लिए यह सीरीज महत्वपूर्ण है, साथ ही अगर रवींद्र जडेजा इसका हिस्सा नहीं होते हैं तो यह एक बड़ा झटका भी है.
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को एशिया कप-2022 के दौरान घुटने में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वह बीच टूर्नामेंट में बाहर हो गए थे. इसके बाद वह टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का हिस्सा नहीं बने, ना ही न्यूजीलैंड सीरीज और अब बांग्लादेश दौरे से भी वह बाहर हो गए हैं.
Pleasure meeting you sir @AmitShah #jamnagar pic.twitter.com/xqfcHCMtFk
रवींद्र जडेजा ने घुटनों की सर्जरी करवाई थी, कुछ दिन आराम के बाद वह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में भी चेकअप के लिए पहुंचे थे. बता दें कि सेलेक्शन कमेटी द्वारा रवींद्र जडेजा को बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट और वनडे टीम के लिए चुना गया था, लेकिन साथ ही उनकी फिटनेस के अपडेट को लेकर भी जानकारी दी गई थी.
बता दें कि रवींद्र जडेजा इन दिनों गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार करते हुए नज़र आ रहे हैं. रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जामनगर नॉर्थ सीट पर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं अगर टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे की बात करें तो भारत को यहां 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











