
Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने शुरू की नई बहस, बोले- बल्लेबाज खेले ये शॉट, तो हमें LBW मिले...
AajTak
रविचंद्रन अश्विन ने एलबीडब्ल्यू विकेट को लेकर एक मांग की है. अपने यूट्यूब चैनल पर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि अगर बल्लेबाज स्विच हिट मारता है, तो नियम में बदलाव होना चाहिए.
टीम इंडिया के स्टार बॉलर रविचंद्रन अश्विन ने एक नई बहस छेड़ दी है. अक्सर क्रिकेट को लेकर अपनी थ्योरी देने वाले रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि अगर बल्लेबाज स्विच शॉट खेलता है, तब LBW को लेकर भी नियम को बदला जाना चाहिए और बॉलर्स के हक में कुछ फैसला होना चाहिए.
रविचंद्रन अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक मास्टरक्लास चलाई, जिसमें उन्होंने अलग-अलग मसलों पर बात की. रविचंद्रन अश्विन ने इस वीडियो में कहा कि बल्लेबाज को स्विच हिट खेलने की छूट देनी है, तो दे सकते हैं. लेकिन अगर वो बॉल को मिस करते हैं तब LBW दिया जाना चाहिए. आप ये कैसे कह सकते हो कि अभी बल्लेबाज मुड़ गया है तो आउट नहीं दे सकते हैं.
जो रूट और जॉनी बेयरस्टो का दिया उदाहरण
रविचंद्रन अश्विन ने इस दौरान जो रूट और जॉनी बेयरस्टो का उदाहरण दिया और कहा कि उन्होंने एक पारी में 10 ऐसे शॉट खेले, इसमें से 9 बार वह सफल नहीं हो पाए. ऐसे में 9 बार उनके आउट होने का चांस था, ऐसा ही जॉनी बेयरस्टो के साथ हुआ. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच हाल ही में हुए एजबेस्टन टेस्ट में बड़ी पार्टनरशिप हुई थी, जिसका उदाहरण अब दिया गया है.
टीम इंडिया के स्टार बॉलर बोले कि जिस ब्लाइंड स्पॉट की बात होती है, जब बल्लेबाज अपना स्टांस चेंज करता है तब उसके मायने नहीं बचते हैं. गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब रविचंद्रन अश्विन ने कोई नई थ्योरी सामने रखी हो.
मांकड़ रनआउट पर भी उठाई थी आवाज़

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










