
Punjab Kings Anil Kumble: IPL में बदलावों का दौर जारी, अब पंजाब टीम के कोच अनिल कुंबले पर लटकी तलवार
AajTak
IPL टीम पंजाब किंग्स के हेड कोच अनिल कुंबले पर तलवाल लटकी हुई है, क्योंकि फ्रेंचाइजी ने उन्हें हेड कोच के पद से हटाने का मन बना लिया है. पंजाब टीम ने नए हेड कोच की तलाश भी शुरू कर दी है. इस रेस में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ओएन मोर्गन और ऑस्ट्रेलियन ट्रेवर बेलिस मुख्य दावेदार हैं...
Punjab Kings Anil Kumble: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बदलावों का दौर लगातार जारी है. पहले शाहरुख खान की मालिकाना वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने नए हेड कोच को नियुक्त किया. अब प्रिटी जिंटा की टीम पंजाब किंग्स (PBKS) भी बड़ा बदलाव करने जा रही है.
पंजाब किंग्स के हेड कोच अनिल कुंबले पर तलवाल लटकी हुई है, क्योंकि फ्रेंचाइजी ने उन्हें हेड कोच के पद से हटाने का मन बना लिया है. पंजाब टीम ने नए हेड कोच की तलाश भी शुरू कर दी है. इस रेस में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ओएन मोर्गन और ऑस्ट्रेलियन ट्रेवर बेलिस मुख्य दावेदार हैं.
पंजाब फ्रेंचाइजी नहीं बढ़ाएगी कुंबले का कॉन्ट्रैक्ट
यह खुलासा क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक सूत्र ने कहा, 'मोहाली टीम (पंजाब किंग्स) ने अनिल कुंबले के साथ तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. यह कॉन्ट्रैक्ट इसी साल सितंबर में खत्म हो रहा है. फ्रेंचाइजी ने पहले ही नए हेड कोच की तलाश शुरू कर दी है.'
सूत्र ने कहा, 'ऐसा समझा जा रहा है कि फ्रेंचाइजी ने ओएन मोर्गन, ट्रेवर बेलिस और एक पूर्व भारतीय कोच से संपर्क किया है. अंततः इनमें से ही कोई एक या फिर कोई दूसरा इस पद पर नियुक्त किया जा सकता है. पंजाब किंग्स के अधिकारियों ने कहा है कि वे अगले एक-दो हफ्ते में इसका फैसला कर लेंगे.'
कुंबले की कोचिंग में पंजाब टीम का ऐसा हाल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












