
Prithvi Shaw out from Mumbai Team: कभी सचिन तेंदुलकर से होती थी तुलना, अब 'ओवरवेट' होने के कारण क्रिकेटर की टीम से छुट्टी
AajTak
Prithvi Shaw News: मुंबई के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की टीम से छुट्टी कर दी गई है. इसकी वजह उनकी फिटनेस बताई गई है. पृथ्वी शॉ को कभी अगला सचिन तेंदुलकर कहा जाता था.
Prithvi Shaw out from Mumbai Team: कभी पृथ्वी शॉ की तुलना महान खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से होती थी. यहां तक आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने उनको 'अगले सचिन तेंदुलकर' के तौर पर एक वीडियो में नामित किया था. लेकिन अपने डेब्यू इंटरनेशनल मैच में शतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ को मुंबई की टीम में भी जगह नहीं मिली है. इसकी वजह फिटनेस बताई गई है.
पृथ्वी शॉ को आगामी रणजी ट्रॉफी मैच के लिए मुंबई की टीम से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह बाएं हाथ के ओपनर अखिल हेरवादकर को शामिल किया गया है, जिनके पास 41 रणजी मैच खेलने का अनुभव है. मुंबई की घोषित टीम में एक और बड़ा बदलाव देखने को मिला. दरअसल, टीम से तनुष कोटियन को बाहर करना है, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया जाने वाली भारत ए टीम में चुना गया है. उनकी जगह 28 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर कर्श कोठारी की टीम में एंट्री हुई है.
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) की प्रेस रिलीज में शॉ की अनुपस्थिति का कारण नहीं बताया गया है, लेकिन इस 24 वर्षीय सलामी बल्लेबाज को बाहर करना एक वॉर्निंग के तौर पर देखा जा रहा है. पृथ्वी शॉ का अनुशासन संबंधी मुद्दों का इतिहास रहा है.
'क्रिकबज' की रिपोर्ट में बताया गया है संजय पाटिल (अध्यक्ष), रवि ठाकर, जीतेंद्र ठाकरे, किरण पोवार और विक्रांत येलिगेटी वाली मुंबई सेलेक्शन कमेटी ने महसूस किया कि शॉ को कम से कम एक मैच के लिए बाहर रखा जाना चाहिए. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सलामी बल्लेबाज के लिए बाहर एक सबक साबित हो सकता है, जो नेट और प्रैक्टिस सेशल में अनियमित रहे हैं.
तो ज्यादा वजन के कारण हुआ ऐसा... इस रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई टीम के सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट का मानना है कि शॉ का वजन बहुत ज्यादा है. यह भी पाया गया है कि वह नेट प्रैक्टिस सेशन को गंभीरता से नहीं लेते और उनमें अनियमित रूप से शामिल होते हैं. जबकि टीम में शामिल अन्य भारतीय खिलाड़ी, जैसे श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और यहां तक कि कप्तान अजिंक्य रहाणे भी अपने अभ्यास में लगातार लगे हुए हैं. एमसीए के एक वरिष्ठ सूत्र के अनुसार, कप्तान और कोच सहित चयनकर्ता और टीम प्रबंधन, शॉ को टीम से बाहर रखने के अपने फैसले में एकमत थे.
डेब्यू मैच में थे प्लेयर ऑफ द मैच शॉ ने पांच टेस्ट, छह वनडे और एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है. 2018 में राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. वहीं वो अपनी ऑफ फील्ड समस्याओं के लिए भी चर्चा में रहे थे. इस सीजन में अब तक खेले गए दो रणजी मैचों में, उनके स्कोर 7 और 12 (बड़ौदा के खिलाफ), 1 और नाबाद 39 (महाराष्ट्र के खिलाफ) रहे हैं. इस सीजन में अब तक खेले गए दो मैचों में से मुंबई ने एक में जीत दर्ज की है और एक में हार का सामना किया है. मुंबई अपना अगला मैच 26 से 29 अक्टूबर तक अगरतला के एमबीबी स्टेडियम में त्रिपुरा से खेलेगी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.








