
Pathum Nissanka Double Century: पथुम निसंका ने डबल सेंचुरी जड़कर तोड़ा 24 साल पुराना कीर्तिमान, टूटते-टूटते बचा ईशान किशन का महारिकॉर्ड
AajTak
Pathum Nissanka 1st ODI Double Century: 25 साल के श्रीलंकाई क्रिकेटर पथुम निसंका ने दोहरा शतक जड़कर 24 साल पुराना श्रीलंकाई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. निसांका ने श्रीलंका के लिए एक रिकॉर्ड बनाया बनाया है. वहीं इस दौरान ईशान किशन रिकॉर्ड टूटते-टूटते बच गया.
Pathum Nissanka Records Stats analysis: पथुम निसंका वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज और कुल मिलाकर दसवें खिलाड़ी बन गए. निसंका ने अपनी इस पारी से कई कीर्तिमान स्थापित किए.
निसंका ने साल 2000 में शारजाह में भारत के खिलाफ सनथ जयसूर्या के 189 रन को पीछे छोड़ दिया, जो वनडे में किसी श्रीलंकाई बल्लेबाज के लिए सबसे अधिक रनों की पारी रही. श्रीलंका में वनडे में पिछला सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर कुमार संगकारा का 2013 में कोलंबो आरपीएस में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 169 रन था.
🇱🇰 History made! 🇱🇰 Pathum Nissanka rewrites the record books with a phenomenal 210*, the highest ODI score ever by a Sri Lankan batsman! This innings surpasses the legendary Sanath Jayasuriya's 24-year-old record of 189, set in 2000.#SLvAFG pic.twitter.com/dJMghNxXTY
निसंका ने 9 फरवरी को पल्लेकेले में अफगानिस्तान के खिलाफ 210 रनों की नाबाद पारी खेली. निसंका ने सिर्फ 136 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया. वहीं अपनी 139 गेंदों की पारी में उन्होंने 20 चौके और 8 छक्के जड़े. निसंका वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
श्रीलंका के लिए वनडे में हाइएस्ट इंडीविजुअल स्कोर
पथुम निसंका 210* vs अफगानिस्तान, पल्लेकेले, 09-फरवरी-24 सनथ जयसूर्या 189 vs भारत, शारजाह, 29-अक्टूबर-2000 उपुल थरंगा 174* vs भारत, किंग्स्टन, 02-जुलाई-13 के संगकारा 169 vs साउथ अफ्रीका, कोलंबो (आरपीएस), 20-जुलाई-13 टी दिलशान 161* vs बांग्लादेश, मेलबर्न 26-फरवरी-15 टी दिलशान 160* vs भारत, होबार्ट 28-फरवरी-12 टी दिलशान 160 vs भारत, राजकोट 15-दिसम्बर-09

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











